IPL 2026 में KKR की टीम से कट सकता इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता

Published : Jun 08, 2025, 05:45 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। लीग स्टेज से ही टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। अब अगले सीजन की तैयारी में टीम लग चुकी है। इन 5 खिलाड़ियों को टीम अगले साल रिलीज कर सकती है।

PREV
17
IPL 2025 में KKR का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पिछले सीजन की चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। लीग स्टेज से ही टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। ऐसे में कई खिलाड़ियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

27
ये 5 खिलाड़ी होंगे अगले सीजन बाहर

इसी बीच आईए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों से मिलाते हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन्हें बाहर का सकती है।

37
1. क्विंटन डिकॉक

पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक का नाम सूची में शामिल है। इस खिलाड़ी का बल्ला सीजन में कुछ कमाल नहीं कर पाया। केवल 1 मुकाबले में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उसके अलावा वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

47
2. वेंकटेश अय्यर

दूसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर का नाम लेना गलत नहीं होगा। इस खिलाड़ी को 23.75 करोड़ रुपए की राशि में KKR ने रिटेन किया था। लेकिन, उनका प्रदर्शन 11 मैचों में 20.28 की औसत से 142 रन वाला रहा। इस खिलाड़ी को भी अगले सीजन बाहर किया जा सकता है।

57
3. मोईन अली

इस सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली का नाम आता है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन केवल 6 विकेट ही चटका पाए। बल्लेबाजी में भी कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं किया।

67
4. रिंकू सिंह

एक समय केकेआर के बेस्ट फिनिशर बन चुके रिंकू सिंह का बल्ला आईपीएल 2025 में शांत रहा। 13 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर टीम ने उन्हें रिटेन किया था, लेकिन उसका परिणाम 10 मैचों में केवल 197 रनों से मिला। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी भी काफी नीचे आ रही थी।

77
5. रोवमेन पॉवेल

अगले सीजन केकेआर से रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोवमेन पॉवेल का नाम भी शामिल है। इस कैरिबियाई खिलाड़ी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उन्होंने केवल 1 मुकाबले खेले। इस खिलाड़ी को आंद्रे रसल के रहते खेलना मुश्किल है।

Read more Photos on

Recommended Stories