इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया: 4 छक्का-1 चौका और लियोविंग्स्टन ने छीन ली जीत

इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। लियाम लिविंग्स्टन ने आखिरी ओवर में 28 रन बनाकर इंग्लैंड को 312 रनों तक पहुँचाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रन पर ढेर हो गई।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 4:57 AM IST / Updated: Sep 28 2024, 10:28 AM IST

लॉर्ड्स: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने 186 रनों से शानदार जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। बारिश के कारण 39 ओवर का कर दिया गया मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। 34 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड और 28 रन बनाने वाले कप्तान मिशेल मार्श ही ऑस्ट्रेलिया के लिए संघर्ष कर सके।

ओपनिंग विकेट के लिए हेड और मार्श ने 8.4 ओवर में 68 रन जोड़े। इसके बाद 56 रन के अंदर ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑल आउट हो गई। एलेक्स कैरी (13) और शॉन एबॉट (10) ही इसके बाद दहाई का आंकड़ा छू सके। स्टीव स्मिथ (5), जोश इंग्लिस (8), मार्नस लाबुशेन (4) और ग्लेन मैक्सवेल (2) सभी निराशाजनक रहे। इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने चार, ब्रायडन कार्स ने तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।

Latest Videos

 

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान हैरी ब्रूक के अर्धशतक (58 गेंदों पर 87), बेन डकेट (62 गेंदों पर 63) और लियाम लिविंग्स्टन (27 गेंदों पर 62*) के अर्धशतकों की बदौलत शानदार स्कोर खड़ा किया। मिचेल स्टार्क द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में लियोविंग्स्टन ने चार छक्के और एक चौका लगाकर 28 रन बनाए और इंग्लैंड को 312 रनों तक पहुँचाया। इसके साथ ही स्टार्क के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज होने का अवांछनीय रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

2013 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी जेवियर डोहर्टी, 2023 में भारत के खिलाफ इंदौर में 26 रन लुटाने वाले कैमरन ग्रीन और 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 रन लुटाने वाले एडम ज़म्पा के बाद स्टार्क एक ओवर में 26 रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अपने पहले सात ओवर में 42 रन देने वाले स्टार्क ने आठ ओवर में 70 रन दिए। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मैच रविवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts