IPL Orange Cap Race: सूर्या की धमाकेदार पारी, जानें टॉप 3 में कौन?

Published : May 28, 2025, 09:39 AM IST
IPL Orange Cap Race: सूर्या की धमाकेदार पारी, जानें टॉप 3 में कौन?

सार

आईपीएल ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन शीर्ष पर, शुभमन गिल दूसरे और सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार के हालिया प्रदर्शन ने उन्हें टॉप 3 में बनाए रखा है। टॉप 10 बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं।

लखनऊ: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन 679 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। उन्हीं की टीम के कप्तान शुभमन गिल 649 रन के साथ दूसरे और मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 640 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। तीनों ने 14 मैच खेले हैं। पिछले दिनों पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार के 57 रन ने उन्हें तीसरे नंबर पर बने रहने में मदद की।

इस आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के फैंस उनके खराब फॉर्म को लेकर चिंतित थे। लेकिन इस बार उन्होंने 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68*, 40*, 54, 48*, 35, 73*, 57 जैसे स्कोर बनाकर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार का बैटिंग औसत 71.11 और स्ट्राइक रेट 167.98 है। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श चौथे नंबर पर आ गए हैं। आरसीबी के खिलाफ 37 गेंदों में 67 रन की पारी ने उन्हें ऊपर चढ़ने में मदद की।

13 मैचों में मार्श ने 627 रन बनाए हैं। विराट कोहली पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने भी 600 रन पूरे कर लिए हैं। 13 मैचों में उन्होंने 602 रन बनाए हैं। 14 मैचों में 559 रन के साथ यशस्वी जयसवाल छठे नंबर पर हैं। केएल राहुल (539), जोस बटलर (538), निकोलस पूरन (524) और श्रेयस अय्यर (514) क्रमशः सातवें से दसवें नंबर पर हैं। इस बार टॉप 10 के सभी बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो एक खास बात है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत