Holi 2025: मोहम्मद शमी की बेटी को होली खेलना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर सुलग गई आग, हसीन जहां जमकर हुईं ट्रोल

Published : Mar 14, 2025, 08:53 PM IST
mohammed shami daughter holi

सार

Mohammed Shami Daughter Holi: मोहम्मद शमी की बेटी आयरा की एक होली खेलते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हंगामा मचा रखा है। इस मामले में हसीन जहां को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। 

Mohammed Shami Daughter Holi Pic: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्राफिक इस सेमीफाइनल में रोजे के दौरान उनके द्वारा ड्रिंक्स पीए जाने पर बवाल मचा था। अब आज यानी 14 मार्च को होली के मौके पर वह अपनी बेटी को लेकर बुरे फंसे हैं। एक तरफ जहां पूरा देश रंगों का त्योहार धूमधाम से मना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शमी की बेटी भी इस खास मौके पर सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर शमी की बेटी की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें वह रंगों से सराबोर नजर आ रही हैं। आयरा शमी के कपड़े रंग से पूरी तरह रंगीन हो रखे हैं। ऐसे में मुस्लिम समाज ने हसीन जहां और शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल, इस समय रमजान का महीना चल रहा है और होली के मौके पर शमी की बेटी आयरा की एक तस्वीर वायरल हो गई। वह रंगों से पूरी तरह लिपटी हुई नजर आ रही हैं, जिसे शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने शेयर किया। लेकिन, हसीन को इसका एहसास नहीं था, कि उनके द्वारा शेयर की गई फोटो भारी पड़ जाएगी। मुस्लिम समाज के द्वारा उन्हें भारी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। हसीन जहां के लिए फैंस काफी अभद्र भाषा का प्रयोग भी कमेंट्स में कर रहे हैं। कुछ यूजर्स शमी की एक्स वाइफ हसीन को मुस्लिम मानने से भी इनकार कर रहे हैं।

हसीन जहां की एक गलती ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

हसीन जहां के द्वारा बेटी की होली खेलते तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ट्रोल भी कर रहे हैं। रमजान के महीने को लेकर भी कुछ लोग उन्हें गलत तरीके से ट्रीट कर रहे हैं। वहीं, कुछ उन्हें खराब संगत का असर बता रहे हैं। एक ने लिखा "कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं।" वहीं एक यूजर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा "जाहिल औरत रमजान के महीने में भी शर्म नहीं आ रही है, आज ही सभी लोग इसे ब्लॉक करो।"

शमी के ऊपर हसीन जहां ने लगाए थे कई गंभीर आरोप

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच तलाक हुए काफी समय हो चुके हैं और दोनों अब अलग रह रहे हैं। उनकी एक बेटी आयरा है, जो हसीन के साथ ही रहती हैं। साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और केवल 4 साल के बाद ही हसीन ने शमी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवा दी। दूसरे औरतों के साथ संबंध रखने का आरोप भी शमी के ऊपर लगाए गए थे।

PREV

Recommended Stories

3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा
रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर