मोहम्मद शमी ने बेटी को लगाया सीने से, कराई शॉपिंग-देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

Published : Oct 04, 2024, 02:58 PM IST
मोहम्मद शमी ने बेटी को लगाया सीने से, कराई शॉपिंग-देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

सार

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद अपनी बेटी आयरा से मुलाकात की और उसके साथ शॉपिंग पर गए। शमी ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ बिताए हुए पलों का एक वीडियो भी शेयर किया है।

क्रिकेटरों का निजी जीवन अक्सर उतार-चढ़ाव भरा होता है। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शिखर धवन जैसे कुछ क्रिकेटरों का वैवाहिक जीवन टूट चुका है। इस वजह से उन्हें काफी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा है। वे अपने बच्चों से अलग होकर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। ऐसे में एक क्रिकेटर ने लंबे समय बाद अपनी बेटी से मुलाकात की और उसके साथ क्या किया, आइए जानते हैं....

 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं। वह अभी तक किसी भी सीरीज में नहीं खेले हैं। उम्मीद है कि वह 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके आईपीएल 2025 में भी खेलने की संभावना है।

 

इसके अलावा शमी को अपनी निजी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। मतभेदों के चलते शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो गए। इस वजह से शमी अपनी प्यारी बेटी आयरा से नहीं मिल पा रहे थे। इस बात का उन्हें कई बार दुख भी हुआ। इस बीच शमी लंबे समय बाद आयरा से मिले हैं। इतना ही नहीं शमी बेटी को शॉपिंग पर भी ले गए और उसे उसकी पसंद की हर चीज दिलाई।

 

शमी ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में शमी और आयरा को साथ में घूमते हुए देखा जा सकता है। शमी ने लिखा कि लंबे समय बाद बेटी से मुलाकात हुई। आयरा काफी बड़ी हो गई है। फिलहाल बेंगलुरु के एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना है। मोहम्मद शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं। वहीं, 23 टी20 मैचों में शमी ने 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL