'डार्लिंग डॉटर', बेटी आयरा के बर्थडे पर मो. शमी ने शेयर की क्यूट तस्वीर

Published : Jul 17, 2025, 10:38 AM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 10:44 AM IST
Mohammed Shami daughter aaira birthday

सार

Mohammed Shami daughter aaira birthday: मोहम्मद शमी और हसीन जहां की बेटी 17 जुलाई को अपना 10वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं मोहम्मद शमी का पोस्ट जो उन्होंने बेटी के बर्थडे पर शेयर किया हैं।

Mohammed Shami Instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की इकलौती बेटी आयरा शमी 17 जुलाई को अपना दसवां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर पापा शमी ने बेटी की याद में इमोशनल पोस्ट शेयर किया और आयरा के साथ अपनी ढेर सारी फोटो शेयर की। बता दें कि 17 जुलाई 2015 को हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन 2018 से मोहम्मद शमी अपनी बेटी से दूर रह रहे हैं। दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में पेंडिंग है। इस बीच मोहम्मद शमी ने अपना प्यार अपनी बिटिया पर लुटाया और प्यारी सी फोटो शेयर की, आइए आपको दिखाते हैं...

बेटी के लिए मोहम्मद शमी का प्यार (Mohammed Shami daughter cute pics)

इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है। इन फोटो में वह अपनी बेटी आयरा शमी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने अपनी बेटी की भी कई सारी तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनकी बेटी बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इन फोटो को शेयर कर उन्होंने अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी और प्यारा सा मैसेज लिखा- 'प्यारी बेटी, मुझे आज भी वह सारी रातें याद है, जब हम जागते रहे, बातें करते रहे, हंसते रहे और खास तौर पर तुम्हारा डांस। यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो, मैं तुम्हारे लिए जिंदगी में बस अच्छी चीजें चाहता हूं। ईश्वर तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत दें। जन्मदिन मुबारक हो।' सोशल मीडिया पर शमी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 1 घंटे के अंदर ही 1 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और उनकी बेटी को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

 

 

और पढ़ें- मोहम्मद शमी की बेटी ने किया मन मोह लेना वाला डांस-Watch Video

7 साल से पापा से दूर है शमी की बेटी (Shami and Hasin Jahan daughter)

बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी। 2015 में उन्होंने अपनी बेटी आयरा का वेलकम किया। 3 साल ही केवल शमी अपनी बेटी के साथ रह पाए और 2018 से वह अपनी बेटी से दूर हैं। उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने उन पर यौन शोषण और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए और अपनी बेटी के साथ कोलकाता में शिफ्ट हो गई। उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट में शमी के खिलाफ केस भी लगाया था। इसके फैसले में हाल ही में अदालत ने मोहम्मद शमी को ₹400000 गुजारा भत्ता अपनी बेटी और वाइफ को देने के आदेश दिए हैं। तब से लेकर हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एग्रेसिव पोस्ट शेयर कर रही हैं। वहीं, मोहम्मद शमी की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL