जब लाइव मैच में उतर गई थी विराट कोहली की पैंट, आज भी याद कर शर्मा जाते हैं किंग

Published : Jul 17, 2025, 08:18 AM IST
Virat-Kohli-Pants-Fell-During-a-Live-Match

सार

Virat Kohli funny incident: विराट कोहली यूं तो भारत के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर माने जाते हैं, लेकिन एक मैच के दौरान उनकी पैंट खिसक गई थी। इस इंसिडेंट को याद करते हुए विराट आज भी बहुत शर्माते हैं। 

Virat Kohli funny moment 2010: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन उन्हें वनडे मैच में खेलता देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। कहा जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान विराट कोहली के साथ ऐसा इंसिडेंट हुआ था, जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए हैं और इस इंसिडेंट को याद करके वह काफी शर्मा जाते हैं।

जब लाइव मैच के दौरान उतरी विराट कोहली की पैंट (Kohli pants incident in Bangladesh match)

इंस्टाग्राम पर cricketlove001845 नाम से बने पेज पर विराट कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में आपकी अदालत शो के होस्ट रजत शर्मा विराट कोहली से पूछते हैं कि सुना है एक मैच के दौरान आपकी पैंट उतर गई थी, जिस पर विराट कोहली कहते हैं कि अच्छा हुआ आपने सुना, देखा नहीं। दरअसल, 12 जनवरी 2010 को बांग्लादेश में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे और बाउंड्री के पास डाइव लगाते वक्त उनकी पैंट खिसक गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी पैंट खिसकी उनके बड़े भाई की तरह मिस्टर युवराज सिंह जोर-जोर से हंसने लगे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। आज भी यह वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।

 

 

और पढे़ं- कौन सा पनीर खाते हैं विराट कोहली, 100 ग्राम में ही मिलेगा 1 किलो का पावर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे विराट? (Virat Kohli ODI comeback 2025)

विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट फील्ड से दूर हैं और अपनी फैमिली के साथ लंदन में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में वह विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच का मैच देखने के लिए पहुंचे थे। इसी साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के अनाउंसमेंट की। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल से भी वह संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली को फील्ड पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आए थे, उनकी टीम ने 18 साल बाद पहली जीत दर्ज की। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल
'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल