India vs England: मैनचेस्टर का मनहूस मैदान, आज तक नहीं जीत पाई भारतीय टीम

Published : Jul 16, 2025, 03:02 PM IST
India-Test-record-at-Old-Trafford

सार

India’s Test record at Old Trafford: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े कैसे हैं आइए आपको बताएं।

India vs England 4th test 2025: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यह मैदान भारतीय क्रिकेटर्स के लिए लकी नहीं रहा है, जबकि अंग्रेजों ने यहां पर डोमिनेटिंग क्रिकेट खेला है। लेकिन इस समय भारतीय युवा टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ डोमिनेटिंग क्रिकेट खेल रही है। तीन में से एक मुकाबले में उन्हें जीत मिली है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तो चलिए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले आइए आपको बताते हैं मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारतीय टीम का इतिहास कैसा रहा है।

मैनचेस्टर ग्राउंड पर भारतीय टीम का इतिहास (Manchester test match India record)

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारतीय टीम का इतिहास निराशाजनक रहा है। अब तक भारत ने मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे चार में हार का सामना करना पड़ा और पांच टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, यानी कि भारत मैनचेस्टर में आज तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। पिछली बार 2021 में विराट कोहली ने मैनचेस्टर ग्राउंड में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन उस मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

और पढे़ं- छोटे मियां बड़े धाकड़: कम हाइट के 10 क्रिकेटर जिन्होंने मैदान में मचाई धूम

मैनचेस्टर ग्राउंड में इंग्लिश टीम के रिकॉर्ड (India vs England head to head test stats)

मैनचेस्टर ग्राउंड में इंग्लैंड की टीम के रिकार्ड्स देखें जाए तो इंग्लैंड ने अब तक यहां 84 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से 32 में उन्हें जीत मिली है, 15 हार है और 37 मैच ड्रॉ रहे। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैच की बात की जाए तो दोनों ने 20 मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने केवल 3 जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 14 मैच जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ रहे। मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 336 रनों के ऐतिहासिक जीत दर्ज की। तीसरी टेस्ट मैच में उसे 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कमबैक करना चाहेगी और इंग्लैंड से बराबरी पर आना चाहेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में वैभव सूर्यवंशी ने कमाई के मैदान में भी गाड़े झंडे, IPL से हुई थी शुरुआत
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा महीने का कितना कमाती हैं?