Ravindra Jadeja slow batting controversy: लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा के स्लो रन रेट देखकर उन्हें काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा हैं, इस बीच भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने उनके पक्ष में आकर सफाई दी।

Pujara defends Jadeja in Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 181 बॉलों पर 61 रन नाबाद बनाएं, लेकिन उनके स्लो रन रेट के चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। अनिल कुंबले से लेकर सुनील गावस्कर, रविचंद्रन अश्विन यहां तक कि सौरभ गांगुली जैसे दिग्गजों ने यह कहा कि जडेजा लॉर्ड्स में अगर आक्रामक रुख अपनाते, खासकर शोएब बशीर जैसे स्पिनर के खिलाफ तो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी। लेकिन इस पर अब चेतेश्वर पुजारा ने उनका सपोर्ट करके क्या कहा आइए आपको बताते हैं...

जडेजा के पक्ष में क्या बोले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara on Ravindra Jadeja)

चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवींद्र जडेजा का सपोर्ट किया और कहा कि जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी आलोचना को देखकर मैं खुश नहीं हूं। उन्होंने कहा उस पिच पर तेजी से रन नहीं बन सकते थे। मुझे लगता है ऐसा इसलिए था, क्योंकि गेंद नरम थी और पिच धीमी थी। जडेजा ने सोचा होगा कि बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है, टीम स्कोर के करीब पहुंच रही है और जब वह लक्ष्य के थोड़ा करीब पहुंच जाते तो अपने मौके को भुनाते। मुझे लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उस पिच पर रन बनाना मुश्किल था।

Scroll to load tweet…

और पढे़ं- IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में भूचाल, बाहर होंगे ये बड़े नाम

पुजारा ने आगे कहा कि हर ओवर के साथ गेंद नरम होती जा रही थी, इसलिए जडेजा के लिए बाउंड्री लगाना मुश्किल हो गया था। उनका तरीका ओवर की पांचवी या छठवीं गेंद पर सिंगल लेना था, ताकि बुमराह या सिराज को ज्यादा गेंद ना खेलने पड़े। पुजारा का मानना है कि जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में खासकर विदेश में काफी सुधार किया है। जिसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में उनमें सुधार हुआ है। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं वह मैच के दिन भी नेट प्रैक्टिस करते हैं। तेज गेंदबाजी करते समय भी उन्होंने सुधार किया है।

एक साथ सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं रवींद्र जडेजा और पुजारा (Pujara supports Jadeja batting style)

बता दें कि रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा एक साथ गुजरात के सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। पुजारा जडेजा के गेम को अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी बल्लेबाजी देखते हुए कहते हैं कि अब वह तेज गेंदबाज और स्पिनरों का सामना समान रूप से करते हैं। पहले वह स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेलते थे, लेकिन अब उन्होंने पिछले 5 सालों में काफी बदलाव किया है। जडेजा ने अब तक के 83 टेस्ट मैचों में 3697 रन अपने नाम किए हैं, उसके अलावा उन्होंने 326 विकेट भी चटकाए हैं।