IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में भूचाल, बाहर होंगे ये बड़े नाम

Published : Jul 16, 2025, 11:37 AM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 11:50 AM IST
IND-vs-ENG-Manchester-Test-playing-XI

सार

India vs England 4th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।

IND vs ENG Manchester Test playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड में खेली जा रही है, जिसके तीन मुकाबले हो चुके हैं। इसमें इंग्लैंड की टीम 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है और भारतीय टीम बाकी के बचे दो मैचों में जीत के साथ इस सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। ऐसे में लॉर्ड्स के मैदान पर मिली करारी हार का बदला लेने के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारतीय टॉप ऑर्डर में हो सकता है बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फैल रहा यशस्वी जायसवाल ने पहली और दूसरी पारी में 0 और 13 रन बनाए। इसके अलावा करुण नायर ने 14 रन ही बनाए। दूसरी पारी में 193 रन के करते हुए करुण नायर 14 रन पर आउट हो गए और फिर इसके बाद भारतीय विकेट लगातार गिरते गए। ऐसे में टॉप ऑर्डर बैटिंग में बदलाव हो सकता है। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को भी इंग्लैंड बुला लिया है। वहीं, ऋषभ पंत की चोट को देखते हुए उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया अगर वह पूरी तरह से फिट हुए तो चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे, नहीं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा।

कौन ले सकते हैं करुण नायर की जगह

भारतीय टीम अगर चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर को आराम देती है, तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन या साईं सुदर्शन को विकल्प के रूप में उतरा जा सकता है। साईं सुदर्शन को पहले टेस्ट मैच में भी मौका मिला था, जहां लीड्स मैदान पर उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 30 रन बनाएं। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैच में 7841 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- King Charles की Indian Men's और Women's Cricket team से London में मुलाकात

क्या बुमराह को मिलेगा रेस्ट?

जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप को टीम में लिया जा सकता है। अर्शदीप ने हाल ही में आईपीएल में 17 मैच में 21 विकेट चटकाएं। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। 9 वनडे मैच में उन्होंने 14 और 63 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट अपने नाम किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय संभावित प्लेइंग 11 (India vs England possible playing 11)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?