
Mohammed Siraj rumoured Girlfriend: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। फैंस का मानना है, कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है और चोरी छिपे वो एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। कई बार माहिरा को सिराज का नाम लेने पर मुस्कुराते हुए भी देखा गया है। ऐसे में उनके ऊपर लोगों का शक और भी गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां मियां भाई IPL 2025 के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर माहिरा हुस्न का जादू चला रही हैं।
दरअसल, मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफेंड्र माहिरा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। उन फोटोज में उनका स्टाइल बेहद ही निराला लग रहा है। स्लीवलेस सूट में माहिरा काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वो किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग में लगी हैं। माहिरा का अंदाज काफी ग्लैमरस लग रहा है और लोग उनकी पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो भी उन्होंने शेयर की है। जिसपर फैंस सिराज का नाम लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।
माहिरा शर्मा के पोस्ट पर फैंस दीवाने बने हुए हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने माहिरा के पोस्ट पर लिखा है कि "DSP वाइफ।" उसके अलावा भी एक अन्य यूजर ने कमेंट किया "सूट में आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं, आई लव यू।" वहीं एक और ने लिखा कि "मियां भाई किधर हैं।"
सिराज की रूमर्ड गर्लफेंड्र सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। जैसे ही उनका पोस्ट आता है, वैसे ही फैंस हाथ धोकर उनके पीछे लग जाते हैं। माहिरा की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। भारी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।