आईपीएल के वो 5 धांसू विकेटकीपर, जिन्होंने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के किए हैं शिकार

Published : Nov 21, 2025, 07:00 PM IST

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस लीग में विकेटकीपरों का भी बड़ा रोल रहा है। 

PREV
17
आईपीएल में विकेटकीपर की भूमिका

वैसे तो, मॉडर्न डे क्रिकेट में विकेटकीपरों की भूमिका काफी बड़ी हो जाती है, लेकिन जब वह आईपीएल की बात आती है, तो टॉप लेवल की विकेट की टीम करनी पड़ती है। दुनिया की सबसे महंगी लीग में बड़े-बड़े विकेट के पीछे बल्लेबाजों को छकाने वाले विकेटकीपर रहे हैं। इसी में आज हम आपको 5 के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विकेट के पीछे खड़े होकर सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।

27
एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2008 से खेलने आ रहे महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में सबसे पहले नंबर पर विराजमान हैं। हालांकि बीच में धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी खेलना पड़ा था, क्योंकि सीएसके के ऊपर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। इस दौरान कुल 278 मुकाबले में 201 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। इसमें 154 कैच और 47 स्टंपिंग शामिल हैं।

37
दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम दूसरे नंबर पर आता है, जिन्होंने आईपीएल में विकेट के पीछे खड़े होकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 257 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 174 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया है। उन्होंने 137 कैच और 37 स्टंपिंग किए हैं। आईपीएल में दिनेश गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 6 टीमों के साथ खेले हैं।

47
रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा सबसे ज्यादा विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं। इस भारतीय विकेटकीपर ने कुल पांच टीमों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए 113 डिस्मिसल विकेट के पीछे खड़े होकर किए हैं। दौरान 170 मुकाबला खेलने के मौके उन्हें मिले हैं। साहा ने 87 कैच और 26 स्टंपिंग किए हैं।

57
ऋषभ पंत

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे डिस्मिसल करने के मामले में ऋषभ पंत चौथे नंबर पर आते हैं। दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 125 मुकाबले में 101 डिस्मिसल किए हैं। उनके खाते में 77 कैच और 27 स्टंपिंग गए हैं। आईपीएल 2026 में भी पंत लखनऊ की ओर से ही खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन मेगा नीलामी में 27 करोड रुपए में उन्हें खरीदा गया था।

67
रॉबिन उथप्पा

इस सूची में पांचवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे डिस्मिसल किए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस सहित कुल अच्छा टीमों के लिए आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने 90 बार बल्लेबाजों को अपने जाल में फसाया है। 205 मुकाबला खेलते हुए 58 कैच 32 स्टंपिंग लिए हैं।

77
रॉबिन उथप्पा

इस सूची में पांचवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे डिस्मिसल किए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस सहित कुल अच्छा टीमों के लिए आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने 90 बार बल्लेबाजों को अपने जाल में फसाया है। 205 मुकाबला खेलते हुए 58 कैच 32 स्टंपिंग लिए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories