
MS Dhoni Video: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल 2 में जीत मिली है, जबकि 6 में हार का मुंह देखना पड़ा है। शुरुआती 5 मैचों में टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में था, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी वापस चेन्नई की कप्तान बन गए। फ्रेंचाइजी ने कप्तान तो बदल लिया लेकिन टीम की किस्मत में किसी तरह की बदलाव नहीं आई। धोनी के आने के बाद कुल 3 मैच खेले, जिसमें केवल 1 में जीत मिली। इसी बीच माही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कैप्टन कुल ने अपने बारे में उड़ रही एक अफवाह के बारे में बात रखी है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में वो अपने बारे में उड़ रही एक बड़ी अफवाह पर सफाई दी है। यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इंटरव्यू के दौरान माही के सवाल किया जाता है, कि आपके बारे में सबसे बड़ी झूठ क्या बोली गई है? इसके ऊपर धोनी का जवाब आता है मेरे बारे में उड़ी सबसे बड़ी और चौंकाने वाली अफवाह यह है, कि मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पी जाता हूं। इस बारे में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। धोनी से एक और प्रश्न पूछा गया, कि क्या आप वाशिंग मशीन में लस्सी बनाते हैं? जिसपर उन्होंने बताया कि उन्हें लस्सी पीने में इंट्रेस्ट नहीं है।
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में अफवाह उड़ाई गई थी, कि वो एक दिन में 5 लीटर दूध पीते हैं। माही को झूठी अफवाह यह भी निकली कि उनकी सेहत का सबसे बड़ा राज यही है। इसी अफवाह को लेकर धोनी से जब सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि सब झूठ है। ऐसा मैं नहीं करता हूं। मुस्कुराते हुए धोनी ने जवाब में यह भी कह दिया कि एक दिन में कोई इतना दूध कैसे पी सकता है।
एमएस धोनी इस समय आईपीएल 2025 में पूरी तरह से व्यस्त हैं। उनकी टीम लगातार फ्लॉप हो रही है। टीम की स्थिति अब ऐसी हो गई है, कि प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है। कुल 8 मैच खेलने के बाद टीम को केवल 2 में जीत मिली है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में सीएसके सबसे नीचे से 10वें स्थान पर मौजूद है। अभी तक चेन्नई को 4 अंक प्राप्त हुए हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। उसके बाद टीम के 16 अंक हो जाएंगे, तब टीम का टॉप 4 में जाना लगभग तय हो जाएगा। लेकिन, ऐसा करने का मतलब कोई चमत्कार ही हो सकता है। हालांकि, धोनी की कप्तानी में कुछ भी पॉसिबल हो सकता है।