
Virat Kohli Riding Dhoni Vintage Bike: रांची में कोई मुकाबला हो और भारतीय टीम पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मिलने ना जाए ऐसा बहुत कम ही होता है। इस बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहला वनडे मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को खेलना है। उससे पहले धोनी ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी रखी, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी पहुंचे। इस दौरान विराट और धोनी की अलग ही बॉन्डिंग नजर आई। जिसकी कुछ अनसीन तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आइए देखते हैं...
इंस्टाग्राम पर unseenfriend नाम से बने पेज पर एमएस धोनी के घर से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की गई है। इन तस्वीरों में विराट कोहली एमएस धोनी के गैराज में उनकी विंटेज कलेक्शन बाइक को चलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हैं। वहीं, ग्रे टीशर्ट में धोनी बहुत ही कूल लग रहे हैं। उनके साथ उनका एक फ्रेंड भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही दो और तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें धोनी कार में बैठे सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। तो एक फोटो में अपनी कार के पास धोनी और कोहली खड़े होकर गपशप कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और 460000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कुछ फैंस इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं, तो कई इसे AI भी बोल रहे हैं।
और पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में किसके आंकड़े हैं सबसे बेस्ट?
Virat Kohli Net Worth: विदेश में रहकर भी ऐसे होती है भारत से तगड़ी कमाई
इससे पहले सोशल मीडिया पर धोनी और कोहली का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें धोनी डिनर पार्टी के बाद खुद अपनी कार को ड्राइव करके विराट को उनके होटल छोड़ने जा रहे थे। T20 और टेस्ट विकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार विराट कोहली एमएस धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे और उनके बीच लंबी गपशप भी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के बाद विराट कोहली लंबे समय बाद घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो 30 नवंबर को रांची के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।