IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। विराट कोहली टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इस मैच से पहले वो जमकर नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं। उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी है। 

India vs South Africa ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा। केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं, क्योंकि शुभमन गिल चोट के चलते बाहर हैं। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग विराट का बल्ला नहीं चला था। पहले 2 मुकाबले में उनका खाता भी नहीं खुला था। हालांकि, सिडनी में खेले गए लास्ट मैच में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी आई थी। अब विराट अपने पुराने अवतार में आने के लिए तैयार हैं। इसी बीच वो एक नया रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं। पहले वनडे में उन्हें सिर्फ 32 रनों की जरूरत है।

32 रन बनाते ही टूटेगा जैक कैलिस का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो वो जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उनके बल्ले से 23 रन आते ही वो दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 से लेकर 2023 तक 31 मैचों में 65.39 की औसत से 1,504 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 8 अर्धशतक हैं। वहीं, पूर्व अफ्रीकी दिग्गज कैलिस ने 37 ODI में 61.40 की औसत से 1,535 रन बनाए हैं। इनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को 32 रन चाहिए।

और पढ़ें- IND vs SA Free Streaming: फ्री में भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज कहां देखें?

सचिन तेंदुलकर इस मामले में हैं नंबर वन

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और भारत सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 1991 से लेकर 2011 तक 57 मैचों में 35.73 की औसत से 2,001 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 200 रन है। इसी टीम के खिलाफ सचिन ने वनडे इंटरनेशनल इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। ग्वालियर में यह धांसू पारी आई थी।

सचिन के रिकॉर्ड से विराट कोहली दूर

फिलहाल सचिन तेंदुलकर के आंकड़े को छूने के लिए विराट कोहली को कोई दोहरा शतक लगाना होगा। हालांकि, 3 वनडे मैचों की सीरीज में यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है। दोनों के बीच कुल 497 रनों का फासला है, जो लगभग इस सीरीज में पूरा होना नामुमुकिन जैसा ही है। विराट का वनडे करियर शानदार रहा है। विराट का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 160* रहा है। इसके अलावा 121 चौके और 17 छक्के भी मारे हैं।

और पढ़ें- India vs South Africa: पहला वनडे, भारत की प्लेइंग 11 में दिखेगा नया कॉम्बिनेशन