IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने जा रही है। टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया की नजरें वापसी पर होंगी। केएल राहुल के पास टीम की कमान है। वहीं, तेंबा बावुमा अफ्रीका की जिम्मेदारी लेंगे। 

India vs South Africa ODI: टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब 3 मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू होगी। 30 नवंबर को पहला मुकाबला रांची के बिरसामुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हैं और प्लेइंग 11 का हिस्सा भी रहेंगे। टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, क्योंकि शुभमन गिल चोट के चलते पूरे सीरीज से बाहर हैं। टेस्ट में 2-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम अब एकदिवसीय में वापसी करना चाहेगी। इसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपके प्रश्न उठ रहा है, कि इसका फ्री में लाइव प्रसारण कहां होगा? चलिए हम आपको बताते हैं...

भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज का प्रसारण

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में आप इसका टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन देखने के लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा। इसका सीधा प्रसारण इसी ऐप पर होगा। टेस्ट सीरीज भी इसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हो रहा था।

और पढ़ें- सिर्फ 3 छक्के... फिर रोहित शर्मा बनेंगे नंबर-1, टूटेगा शाहिद अफरीदी का घमंड

फ्री में वनडे सीरीज कहां देखें?

दोनों टीमों के बीच होने वाले एकदिवसीय सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑनलाइन जिओ हॉटस्टार पर होगा। इसके अलावा यदि आप इस श्रृंखला को फ्री में देखना चाहते हैं, तो उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध है। इसे फ्री में देखने के लिए आपके पास फ्री डिश होना जरूरी है। फ्री डिश सेटअप बॉक्स में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मुकाबले का आनंद बिना कोई पैसे खर्च किए ले सकते हैं। पूरी सीरीज को आप डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज कहां-कहां होगी?

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया और तेंबा बावुमा की साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबले 30 नवंबर को रांची के बिरसामुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा एकदिवसीय मैच 3 दिसंबर को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। पिछला वनडे सीरीज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हराकर है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया की निगाहें वापसी पर होंगी।

और पढ़ें- 'माफ करना हम...,' शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने मांगी माफी, फैंस से किया खास रिक्वेस्ट