India vs South Africa 1st ODI Playing XI: टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम वनडे में कम बैक करना चाहेगी। ऐसे में प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, आइए एक नजर डालते हैं।
India possible playing 11 vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला ODI मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जहां भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी, तो उनके अलावा प्लेइंग 11 में किसे जगह दी जाएगी ये बड़ा सवाल है? क्योंकि कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के चलते टीम से बाहर है। वहीं, केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा पिछली हार का बदला लेने के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है, आइए देखें-
रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा सलामी बल्लेबाजी
आमतौर पर देखा जाता है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दोनों ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन, शुभमन गिल इस सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
और पढ़ें- IND vs SA Free Streaming: फ्री में भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज कहां देखें?
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे विराट कोहली
नंबर 3 का स्लॉट विराट कोहली के लिए लगभग कंफर्म है, क्योंकि वो लंबे समय से इसी पोजीशन पर खेलते हैं। वहीं, नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। वहीं, कप्तान केएल राहुल पर भी नजर होगी, वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं, विकेट कीपिंग की बात की जाए तो केएल राहुल विकेट कीपिंग करते नजर आएंगे।
तीन ऑलराउंडर को मौका देगी भारतीय टीम
टेस्ट क्रिकेट की हार का बदला लेने के लिए अब वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में प्लेइंग 11 में तीन ऑलराउंडर को जगह दी जा सकती है। इसमें एक्सपीरियंस प्लेयर रवींद्र जडेजा के साथ युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: हो गई टांय-टांय फुस्स, भारत के नाम 5 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
गेंदबाजी में किस पर भरोसा जताएगी भारतीय टीम
गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। इसके अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
