India vs New Zealand semi final match: बुधवार, 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले मुंबई पुलिस को धमकी भरे मैसेज शेयर किया जा रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानी कि 15 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 2:00 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले ही मुंबई पुलिस को धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं और कहा जा रहा है कि मैच के दौरान एख बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा। इसे लेकर मुंबई पुलिस सतर्क है और कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
X पर मुंबई पुलिस को मिली बड़ी धमकी
मुंबई पुलिस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्स (पहले ट्विटर) पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। इसके बाद स्टेडियम के आसपास के इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया है और फोटो में बंदूक, हाथगोले और गोलियां दिखाई गई है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भी बीसीसीआई को धमकी भरा मेल भेजा गया था कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट किया जाएगा। हालांकि, ईमेल भेजने वाले एक हिस्ट्री शीटर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसने मेल में लिखा था नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट होगा और हर कोई कांप उठेगा।
2019 की सेमीफाइनल हार का बदला लेगी भारतीय टीम?
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस खूब एक्साइड है। बता दें कि पिछली बार जब वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने हुई थी, तो न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड को इस बार सेमीफाइनल में हराकर अपनी 2019 की हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।
और पढे़ं- ऐश्वर्या से शादी पर दिए विवादित बयान से पलटे अब्दुल रज्जाक, कहा मेरी जुबान फिसल गई...