5 फीट 4 इंच के बांग्लादेशी बल्लेबाज ने तोड़ डाला एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में हुई जयजयकार

Published : Jun 19, 2025, 12:15 PM ISTUpdated : Jun 19, 2025, 12:16 PM IST
mushfiqur rahim record

सार

Mushfiqur Rahim Record: श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए एडम गिलक्रिस्ट जैसे बड़े खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है। 

Mushfiqur Rahim Record: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गाले के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड्स बनते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम से देखने को मिला है। इस खिलाड़ी ने गाले में अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। उन्होंने 164 रनों की लाजवाब पारी खेली और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस धमाकेदार पारी के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया।

मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के खिलाफ लाजवाब पारी खेली और नया कीर्तिमान बना दिया। उनकी इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड टूट गया। गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रहीम को 112 रन बनाने थे। जैr से ही मुश्फिकुर ने इस मुकाम हासिल किया, वैसे ही वो एडम से आगे निकल गए। रहीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बॉल फेंके बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ आगे निकले रहीम

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15513 रन पूरे कर लिए हैं। बिना गेंदबाजी के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस मुकाम तक पहुंचने का रिकॉर्ड केवल एकमात्र खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के पास था। लेकिन, अब उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है। उनके बाद इस मामले में तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक 12,654 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं चौथे पर जोस बटलर हैं, जिन्होंने 11,881 रन बनाए हैं।

कुछ ऐसा रहा है एडम गिलक्रिस्ट का इंटरनेशनल करियर

एडम गिलक्रिस्ट के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 396 इंटरनेशनल मैचों में कुल 15461 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 96 मैचों में 5570 रन, वनडे में 287 मैचों में 9619 रन और टी20i में 13 मैचों में 272 रन है। उन्होंने टेस्ट में 17 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतक मारे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL