'आर यू डेटिंग हिम,' नताशा स्टेनकोविक को बेस्ट फ्रेंड के साथ देख फैन ने उठाए सवाल

Published : Feb 07, 2025, 11:36 AM IST
natasa stankovic post

सार

नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। वह अपने बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ हमेशा वीडियो शेयर करती रहती हैं। दोनों जिम में काफी मेहनत करते हुए नजर आते हैं। 

Natasa Stankovic shared Video with her best friend: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। वह अक्सर अपने घूमने फिरने का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से शेयर करती रहती हैं। फिटनेस को लेकर भी नताशा काफी सीरियस रहती हैं। वह जिम में रोजाना घंटों मेहनत करती हुई दिखाई देती हैं। एक्सरसाइज करने का वीडियो भी वह अपने ऑफिशियल अकाउंट पर डालती हैं। वहीं, हार्दिक के फैंस उनके पीछे हाथ धो कर पड़ जाते हैं। जबसे दोनों तलाक के बाद अलग हुए हैं, उसके बाद फैंस दो भागों में बंट गए हैं। कुछ हार्दिक के साथ रहते हैं, तो कई नताशा को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है।

नताशा स्टेनकोविक के नए वीडियो देख भड़के फैंस

दरअसल, नताशा स्टेनकोविक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जिम में मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि दोनों एक्सरसाइज में पूरी तरह से व्यस्त हैं। उनके पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने नताशा को टाल करते हुए बड़ी बात पूछ दी।

नताशा को बेस्ट फ्रेंड के साथ देख यूजर ने पूछ दिया सवाल

हार्दिक की एक्स वाइफ ने जैसे ही अपने बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ जिम करते हुए वीडियो शेयर किया, वैसे ही एक यूजर ने बड़ा सवाल दाग दिया। यूजर ने कमेंट में लिखा कि "हे गर्ल, आर यू डेटिंग हिम।" जिसका मतलब है कि क्या आप अलेक्जेंडर को डेट कर रही हैं।

'लड़कियों से दूर रहिए,' अभिषेक शर्मा के पोस्ट पर बवाल, किसने कह दी बड़ी बात?

हमेशा बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ दिखाई देती हैं नताशा

यह पहला मौका नहीं है, जब नताशा अपनी जिगरी दोस्त के साथ वीडियो में नजर आई हों। इससे पहले भी वह कई बार दिखाई दे चुकी हैं। जिम में दोनों को हमेशा एक साथ एक्सरसाइज करते हुए देखा जाता है। वह अपना वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। हार्दिक के चाहनेवाले नताशा को किसी और के साथ देख भड़क जाते हैं और फिर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। हार्दिक और नताशा ने पिछले साल ही तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है, जिसकी परवरिश वे मिलकर कर रहे हैं।

सारा तेंदुलकर की साड़ी वाली तस्वीरों ने लूट ली महफिल, फैन ने बताया मां की कॉपी

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL