NZ vs PAK 3rd T20i: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20i में पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन नवाज ने शतकीय पारी खेली और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की धरती पर रिकॉर्ड बना दिया है।
Hasan Nawaz Century in New Zealand: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। पाक टीम ने रन विस्फोटक वाले इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की। कीवी के खिलाफ युवा ओपनर हसन नवाज ने ऐसी पारी खेली, जिसे देख पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस सहम गए। नवाज के बल्ले से शानदार शतक निकला और टीम को जीत के पार पहुंचाया। वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे और जीत दिलाकर ही वापस आए।
पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने अपनी हाफ सेंचुरी 26 बॉल पर जड़ी थी। उसके बाद उन्होंने रनों की गति को स्लो नहीं किया और लगातार चौके और छक्के की बरसात करते रहे। केवल 44 गेंदों पर उन्होंने सेंचुरी जड़ डाली। साथ ही, वह न्यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बने। इस निर्णायक मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले। उन्होंने कीवियों के सामने पिछले 2 मैचों में गोल्डन डक हुए थे, लेकिन इस बार सारा हिसाब किताब पूरा कर लिया।
ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले पर एक नजर डालें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने केवल 16 ओवर में 1 विकेट खोकर रन चेस कर लिया। बल्लेबाजी में हसन नवाज के 105 नाबाद रनों के अलावा सलमान अली आगा ने 31 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, मोहम्मद हैरिस ने भी 41 रनों की पारी खेली। अब 5 मैचों की श्रृंखला 2-1 पर आकर खड़ी हो गई है।
पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की बात करें, तो सबसे ज्यादा 3 विकेट हरीश रऊफ ने झटके। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी को 2-2 विकेट मिले। शादाब खान ने भी अपने खाते में 1 विकेट झटके। वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में किसी तरह की धार नहीं दिखी। सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। टीम की ओर से 1 मात्र विकेट जैकब डफी ने लिए।