Kolkata Weather Forecast: IPL 2025 के ओपनिंग मुकाबले पर बारिश का साया, KKR और RCB फैंस का मजा हो सकता है किरकिरा

KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले दिन यानी ओपनिंग सेरिमनी पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, KKR और RCB के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो सकता है। ईडन गार्डन, कोलकाता में यह मैच होने वाला है।

 

Kolkata Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से होने जा रही है। ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होने वाला है। यह मुकाबला ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। KKR मौजूदा चैंपियन भी है, वहीं RCB ने धमाका करके सीजन खत्म किया था। मैच से पहले ओपनिंग सेरिमनी भी होने वाली है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर और सिंगर श्रेया घोषाल परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बड़े इवेंट से पहले मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ दिखाई दे रहा है। कोलकाता के मौसम में अचानक खराबी आने के चलते, मैच पर उससे पहले होने वाले इवेंट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरिमनी पर बारिश का खतरा

दरअसल, 22 मार्च को कोलकाता के मौसम में बदलाव होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दी है। उनके अनुसार बारिश और थंडरस्टॉर्म की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को 74 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई गई है। उसके अलावा 97 प्रतिशत आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद भी है। वहीं, देर शाम तक 90 प्रतिशत बरसात होने की उम्मीद है। ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर मैच रद्द होने के कगार पर खड़ी हो गई है।

Latest Videos

6 मार्च को गुवाहाटी में होगा LSG और KKR का मुकाबला

इसके बाद भी कोलकाता में होने वाले एक और मुकाबले को गुवाहाटी में शिफ्ट किया गया है। इसके पीछे की मुख्य वजह सुरक्षा कारण बताई जा रही है। 6 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स LSG और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बीच मुकाबला होना था, लेकिन उसी दिन रामनवमी है। ऐसे में वहां के प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस और मुकाबले दोनों को सुरक्षा देने में असमर्थ है। जिसका जिक्र खुद पुलिस के द्वारा ही किया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशील गांगुली ने बीसीसीआई को इस दिन होने वाले मुकाबले को दूसरी जगह शिफ्ट करने के की सूचना दी थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video