वर्ल्ड कप में भारत के हार के बाद आस्ट्रेलिया की सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट वायरल, कई आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भी किया लाइक

पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा भारत फाइनल में हार गया। जबकि आस्ट्रेलिया की शुरूआत हार से हुई। लेकिन फाइनल में भारत पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भारी पड़े।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 24, 2023 4:41 PM IST / Updated: Nov 24 2023, 10:19 PM IST

ODI World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट 2023 के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठवीं बार विजेता होने का गौरव हासिल किया है। पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा भारत फाइनल में हार गया। जबकि आस्ट्रेलिया की शुरूआत हार से हुई। लेकिन फाइनल में भारत पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भारी पड़े। ट्रैविस हेड के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट शेष रहते 240 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया के कई सोशल मीडिया पेज पर भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ अपमानजनक कमेंट किए जा रहे हैं। आस्ट्रेलियाई मीडिया पेज नामक एक पेज पर भी काफी अपमानजनक कमेंट किए गए हैं।

अपमानजनक कमेंट को कइयों ने किया लाइक

वर्ल्ड कप जीत के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पेज ने टीम इंडिया पर 'साउथ ऑस्ट्रेलियन मैन गिव्स बर्थ टू वर्ल्ड रिकॉर्ड 11 सन्स' नाम से अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने लाइक किया। कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी इस पोस्ट को लाइक किया था लेकिन वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिसलाइक कर दिया। यह पोस्ट अब वायरल हो गई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैन्स इससे नाखुशी जता रहे हैं।

 

 

आस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 रन पर आउट कर दिया था। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए जबकि पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने दो-दो विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 47 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, उनके विकेट गिरने के बाद से कोई बल्लेबाज संभलकर खेल नहीं सका और पूरी टीम जल्द आउट हो गई। केएल राहुल ने 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाये लेकिन भारत 240 रन ही बना सका। इस लक्ष्य को आस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। दोनों ने 192 रनों की पारी खेली। हेड 137 रन पर आउट हुए जबकि लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें:

विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर आस्ट्रेलियन क्रिकेटर पर FIR, मिशेल मार्श पर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!