Watch Video: फैंस से कुछ इस अंदाज में मिले कैप्टन सूर्या, BCCI ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो

Published : Nov 24, 2023, 01:30 PM IST
surya fans

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान बने सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए हैं। सूर्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत दर्ज की है। 

Suryakumar Yadav. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। पहली बार टी20 टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्या के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। मैच के बाद सूर्या ने अपने खेल का सीक्रेट बताया और फैंस से भी हाथ मिलाया। बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव का यह वीडियो शेयर किया है।

सेकेंड फ्लोर के फैंस से मिले सूर्यकुमार यादव

कप्तान बनने के बाद पहली लड़ाई जीतने वाले सूर्यकुमार यादव ने दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया। सूर्या ने पहले तो तालियां बजाकर फैंस को थैंक्स कहा, इसके बाद सेकेंड फ्लोर पर बैठे फैंस से हाथ मिलाने के लिए अपने हाथ उपर उठाए। बीसीसीआई ने सूर्या का यह वीडियो शेयर किया है। इसमें सूर्यकुमार यादव अपने सीक्रेट की बात भी बता रहे हैं। सूर्या से जब पूछा गया कि कितने चौके-छक्के लगाए तो सूर्या ने एकदम सही आंसर दिया। सूर्या ने यह जरूर कहा आउट होने वाली गेंद को नहीं गिना चाहिए। इस पर इंटरव्यू लेने वाले भी खिलखिलाकर हंस पड़े।

 

 

भारत ने दर्ज की 2 विकेट से जीत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने 50 गेंद पर 110 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अनुभवी स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर 52 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और टिम डेविड ने नाबाद 19 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्नोई को 1-1 विकेट मिला। भाारत ने इस स्कोर को 19.5 ओवर में पा लिया। टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने 58 रन बनाए और रिंकू सिंह नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। बता दें कि टॉस भारत ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है।

यह भी पढ़ें

WATCH VIDEO: रोहित शर्मा की बेटी समाइरा की मासूमियत दिल जीत लेगी, कह दी इतनी बड़ी बात

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL