WATCH VIDEO: रोहित शर्मा की बेटी समाइरा की मासूमियत दिल जीत लेगी, कह दी इतनी बड़ी बात

Published : Nov 24, 2023, 10:30 AM IST
rohit sharma

सार

वनडे विश्वकप 2023 में भारत की हार से पूरा देश निराश है। कप्तान रोहित शर्मा भी निराश हैं। परिवार भी निराश है लेकिन रोहित की मासूम बेटी समाइरा का दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Rohit Sharma Daughter Video. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत की हार से न सिर्फ खिलाड़ी और उनका परिवार बल्कि पूरे देश के क्रिकेट फैंस निराश हैं। क्रिकेट फैंस भारतीय टीम को लेकर पॉजिटीव हैं क्योंकि भारत ने वनडे विश्वकप में सबसे बढ़िया खेल दिखाया है। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर देशवासियों को खुश होने के बड़े मौके दिए हैं। यह अलग बात है कि फाइनल में भारत नहीं जीत पाया। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के भी आंसू छलक गए। वाइफ रितिका भी निराश हो गईं। इसके बाद रोहित की बेटी समाइरा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा की बेटी समाइरा का वीडियो

यह वीडियो रोहित शर्मा के घर की है, जहां उनका परिवार कहीं जाने की तैयारी में निकला है। जब समाइरा से लोग पूछते हैं कि पापा कहां हैं समाइरा रूक जाती हैं। इसके बाद वह जवाब देती हैं कि पापा कमरे में हैं और 1 महीने में वे फिर से हंसने लगेंगे। समाइरा जिस तरह से जवाब देती हैं, वह मासूमियत देखकर क्रिकेट फैंस ने वीडियो को वायरल कर दिया। इस वीडियो में समाइरा कहती हैं कि वे बहुत पॉजिटीव हैं और जल्द ही हंसने लगेंगे। इसके बाद वे मम्मी के साथ आगे निकल जाती हैं।

 

 

वनडे वर्ल्डकप में रोहित शर्मा

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने हर मैच में भारत को तेज शुरूआत दिलाई और मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। फाइनल में भी भारतीय कप्तान ने 47 रनों की तेज पारी खेली थी। लेकिन बाद में किसी बल्लेबाज ने तेज रन नहीं बनाए जिसकी वजह से यह मैच लो स्कोरिंग हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भी रिकॉर्ड कायम किया है। चौके-छक्के मिला दिए जाएं को 97 बाउंड्री मारने वाले रोहित शर्मा वर्ल्डकप में सबसे टॉप पर हैं। क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि जल्द रोहित शर्मा मैदान पर आएं और करोड़ों फैंस को एंटरटेन करें।

यह भी पढ़ें

Watch Video: रिंकू सिंह के लास्ट बॉल सिक्स पर गजब का ड्रामा, आखिरकार कहां गए वह 6 रन?

PREV

Recommended Stories

T20 World Cup 2026 Ticket: सिर्फ ₹100 में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट, जानें कहां से
India vs South Africa 2nd T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?