WATCH VIDEO: रोहित शर्मा की बेटी समाइरा की मासूमियत दिल जीत लेगी, कह दी इतनी बड़ी बात

वनडे विश्वकप 2023 में भारत की हार से पूरा देश निराश है। कप्तान रोहित शर्मा भी निराश हैं। परिवार भी निराश है लेकिन रोहित की मासूम बेटी समाइरा का दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

Rohit Sharma Daughter Video. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत की हार से न सिर्फ खिलाड़ी और उनका परिवार बल्कि पूरे देश के क्रिकेट फैंस निराश हैं। क्रिकेट फैंस भारतीय टीम को लेकर पॉजिटीव हैं क्योंकि भारत ने वनडे विश्वकप में सबसे बढ़िया खेल दिखाया है। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर देशवासियों को खुश होने के बड़े मौके दिए हैं। यह अलग बात है कि फाइनल में भारत नहीं जीत पाया। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के भी आंसू छलक गए। वाइफ रितिका भी निराश हो गईं। इसके बाद रोहित की बेटी समाइरा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा की बेटी समाइरा का वीडियो

Latest Videos

यह वीडियो रोहित शर्मा के घर की है, जहां उनका परिवार कहीं जाने की तैयारी में निकला है। जब समाइरा से लोग पूछते हैं कि पापा कहां हैं समाइरा रूक जाती हैं। इसके बाद वह जवाब देती हैं कि पापा कमरे में हैं और 1 महीने में वे फिर से हंसने लगेंगे। समाइरा जिस तरह से जवाब देती हैं, वह मासूमियत देखकर क्रिकेट फैंस ने वीडियो को वायरल कर दिया। इस वीडियो में समाइरा कहती हैं कि वे बहुत पॉजिटीव हैं और जल्द ही हंसने लगेंगे। इसके बाद वे मम्मी के साथ आगे निकल जाती हैं।

 

 

वनडे वर्ल्डकप में रोहित शर्मा

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने हर मैच में भारत को तेज शुरूआत दिलाई और मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। फाइनल में भी भारतीय कप्तान ने 47 रनों की तेज पारी खेली थी। लेकिन बाद में किसी बल्लेबाज ने तेज रन नहीं बनाए जिसकी वजह से यह मैच लो स्कोरिंग हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भी रिकॉर्ड कायम किया है। चौके-छक्के मिला दिए जाएं को 97 बाउंड्री मारने वाले रोहित शर्मा वर्ल्डकप में सबसे टॉप पर हैं। क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि जल्द रोहित शर्मा मैदान पर आएं और करोड़ों फैंस को एंटरटेन करें।

यह भी पढ़ें

Watch Video: रिंकू सिंह के लास्ट बॉल सिक्स पर गजब का ड्रामा, आखिरकार कहां गए वह 6 रन?

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts