भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर पहला मैच भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही हुआ था।
IND vs AUS World Cup Final. वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के जिस मैदान पर खेला जाना है, वह दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है। इस स्टेडियम की सीटिंग कैपासिटी 1 लाख 32 हजार है जो कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से करीब 40 हजार ज्यादा है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस मैदान पर सबसे पहला वनडे मैच 1984 में खेला गया था। यानि आज से 39 साल पहले जब पहला वनडे खेला गया तो आमने-सामने कोई और नहीं बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही थीं। आइए जानते हैं 39 साल पहले खेले गए मैच की रोचक कहानी।
Narendra Modi Stadium में होगा मैच
अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसे पहले सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम या फिर मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। मोटेरा पर पहला वनडे मैच 1984 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। तब भारतीय टीम 1983 में विश्वकप जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करके भारत को हरा दिया था। अब फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इसी ऐतिहासिक मैदान पर विश्व चैंपियन बनने की होड़ में दिखाई देंगी। एक तरफ 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है तो दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन भारतीय टीम है।
क्या पूरा हो पाएगा 20 साल पुराना बदला
2003 के वनडे वर्ल्डकप में सौरभ गांगुली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। तब बिना कोई मैच हारे भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। दूसरी तरफ रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। भारत के खिलाफ रिकी पोटिंग ने शानदार 140 रन बनाकर भारत के हाथों से मैच छीन लिया था। थोड़ी बहुत उम्मीद वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी से थी लेकिन पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्ग्रा ने सचिन तेंदुलकर को फाइन लेग पर कैच कराकर भारतीय उम्मीदों को खत्म कर दिया। भारत वह मैच हार गया चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा नहीं हो पाया। हालांकि इस बार की टीम इंडिया कुल अलगल लेवल का क्रिकेट खेल रही है।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup Final. फ्लाइट्स फुल-होटल किराया 5 गुना बढ़ा,ऐसे बनाएं LIVE देखने का प्लान