वर्ल्ड कप इतिहास के 12 फाइनल में कौन रहा 'प्लेयर ऑफ द मैच', किन खिलाड़ियों ने जीते टूर्नामेंट

वनडे वर्ल्डकप 2023 अब अपने फाइनल स्टेज पर है। सिर्फ 1 मैच से नए विश्व चैंपियन का फैसला हो जाएगा। क्रिकेट विश्वकप के 13वें सीजन का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच खेला जाना है।

 

ODI World Cup Finals. वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप के अब तक कुल 12 एडिशन खेले जा चुके हैं। 1975 से लेकर 2019 तक फाइनल मैचों में 12 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर मैच फिनिश किए और अपनी टीमों को चैंपियन का खिताब दिलाया। वहीं ऐसे भी प्लेयर्स रहे हैं जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा प्रदर्शन किया कि उनकी टीम चैंपियन बनकर उभरी। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 1975 से ही दिया जा रहा है। जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 1992 से शुरू किया गया। आइए जानते हैं अब तक के टॉप प्लेयर्स कौन-कौन रहे हैं।

1992 से 2019 तक के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Latest Videos

1992 में पहली बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मार्टिन क्रो दिया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में 456 रन बनाए थे। 1996 में श्रीलंकाई दिग्गज सनत जयसूर्या ने 221 रन बनाए और 7 विकेट लेकर श्रीलंका को चैंपियन बनाया। 1999 में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने 281 रन बनाए और 17 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए और 2 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 2007 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ ने 26 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। 2011 में भारत के युवराज सिंह ने 362 रन बनाए और 15 विकेट लेकर यह पुरस्कार जीता। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 22 विकेट लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 2019 में केन विलियम्सन ने 578 रन बनाए और 2 विकेट लेकर इस पुरस्कार को अपने नाम किया।

1975 से 2019 तक प्लेयर ऑफ द मैच बने यह खिलाड़ी

वनडे वर्ल्डकप का यह फैक्ट रोचक है

वनडे वर्ल्डकप में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 1975 से दिया जा रहा है। भारत के दो खिलाड़ियों मोहिंदर अमरनाथ और महेंद्र सिंह धोनी ने यह पुरस्कार जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है, जिसके 5 खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत पाए हैं। इसके अलावा कोई टीम नहीं है जिसके खिलाड़ी एक से ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बने हों।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS Final: कैसे भारतीय टीम बनी अपराजेय? 10 प्वाइंट में छिपा लगातार जीत का मंत्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना