वनडे विश्वकप 2023 का क्लाइमेक्स आ चुका है और भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
IND vs AUS Final. क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से रौंदकर फाइनल का सफर तय किया है। वर्ल्डकप 2023 के अब तक के सफर में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ मैच हारने के बाद सही समय पर पीक पर पहुंच गई। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल सबसे रोमांचक होने वाला है। इससे पहले जानते हैं क्यों भारतीय टीम अब तक अपराजेय बनी हुई है।
ODI World Cup 2023: टीम इंडिया की लगातार 10 जीत के 10 बड़े कारण
यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड 8वीं बार क्रिकेट विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जानें कब कौन सी टीम बनी चैंपियन
भारतीय क्रिकेट टीम इतनी घातक कभी नहीं रही
वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारतीय क्रिकेट टीम किसी एक, दो या तीन खिलाड़ियों पर डिपेंड नहीं कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा भले ही लंबी पारियां नहीं खेलते लेकिन जिस स्ट्राइक रेट से वे बल्लेबाजी करते हैं, वह विपक्षी टीम का मोराल तोड़ने के लिए काफी है। शुभमन गिल बेहतरीन टच में दिखे हैं। विराट कोहली ने पूरी जिम्मेदारी के साथ हर मैच, हर पारी में रन बनाए हैं। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मैच दर मैच परिपक्व पारियां खेली हैं। केएल राहुल का फॉर्म भारत के लिए बोनस बन गया। वे विकेट के पीछे शानदार हैं तो बैटिंग के वक्त बड़े शॉट्स खेलकर स्कोर कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाजी इतनी मारक है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज पनाह मांग रहे हैं। स्पिन में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का कांबिनेशन बेहद शानदार रहा है।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup Final: क्यों वायरल हो रहा डेविड बेकहम का पोस्ट, रोहित के बारे में क्या कहा?