ODI World Cup Final: क्यों वायरल हो रहा डेविड बेकहम का पोस्ट, रोहित के बारे में क्या कहा?

फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम (David Beckham) इन दिनों भारत में है। बेकहम ने न सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल देखा बल्कि भारतीय कप्तान से मुलाकात भी की है।

 

David Beckham Rohit Sharma. दिग्गज फुटबालर डेविड बेकहम ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की है। रियल मैड्रिड के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी बेकहम ने रोहित शर्मा को रियल मैड्रिड की जर्सी भेंट की है। वहीं, भारतीय कप्तान ने भी डेविड को भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की है। इसके बाद डेविड बेकहम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें और क्लिप्स शेयर की हैं। डेविड बेकहम का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

Latest Videos

 

कौन हैं डेविड बेकहम

दुनिया के दिग्गज फुटबालर रहे डेविड बेकहम इंग्लैंड की नेशनल फुटबाल टीम के कप्तान रहे हैं। वे मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, एसी मिलान और पीएसजी जैसे फुटबाल क्लब के लिए खेल चुके हैं। यूनिसेफ के एंबेसडर डेविड बेकहम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। वे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे, जहां भारत ने 70 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस दौरान बेकहम ने भारतीय टीम का उत्साह भी बढ़ाया।

 

 

विराट कोहली के 50वें शतक पर दी बधाई

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा। मैच के डेविड बेकहम ने विराट कोहली से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर के साथ बेकहम ने मैच देखा। इसके बाद उन्होंने भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार से मुलाकात की। फिर भारत के कप्तान रोहित शर्मा से भी मिलने के लिए पहुंचे। दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को अपनी-अपनी टीम की जर्सी गिफ्ट की।

यह भी पढ़ें

रिकॉर्ड 8वीं बार क्रिकेट विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जानें कब कौन सी टीम बनी चैंपियन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts