भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने न्यजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर फाइनल का सफर तय किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में पहुंच गया है।
PM Modi To Attend ODI World Cup Final. भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बना ली है। विश्वकप का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब यह सूचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वनडे विश्वकप का फाइनल देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखेंगे फाइनल मैच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अहमदाबाद में आईसीसी विश्व कप फाइनल में भाग लेने के लिए तैयार हैं। भारत का यह फाइनल मैच कई मायनों में यादगार होने वाला है। रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि पीएम मोदी के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी वर्ल्डकप 2023 फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1 लाख से भी ज्यादा है। यही वजह है कि विश्वकप का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में शेड्यूल किया गया है।
पीएम मोदी ने की मोहम्मद शमी की तारीफ
इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड क बीच वनडे विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला गया। जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और किवी टीम के 7 बैटर्स को आउट किया। इस जीत से उत्साहित पीएम मोदी ने शमी की जमकर तारीफ की और कहा कि आपका यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। अब जबकि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है तो खुद पीएम मोदी ने मैच देखने का फैसला किया है। यह दर्शकों को रोमांच और भा बढ़ा देगा। पीएम नरेंद्र मोदी खेलों को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एशियन गेम्स और एशियन पैरा गेम्स के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए वे अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
AUS vs SA वनडे विश्वकप सेमीफाइनल लाइव: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रनों का टारगेट