49 सालों में पहली बार मोहम्मद शमी ने किया सबसे बड़ा कमाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ यह कारनामा

वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम 12 साल के बाद वनडे विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत की यह जीत कई मायनों में यादगार है।

 

Mohammed Shami. वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया है। भारत की जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट किया। यह वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में 49 वर्षों में पहली बार हुआ है, जब भारत के गेंदबाज ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने वनडे में भारत के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है और न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतिहास रच दिया है।

Mohammed Shami: 49 वर्षों में पहली बार

Latest Videos

मोहम्मद शमी ने बुधवार को विश्वकप क्रिकेट में इतिहास रच दिया। शमी ने सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर भारत को क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया। शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किया है। इस फीगर के दम पर ही भारत ने न्यूजीलैंड पर 70 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। यह पहली बार हुआ जब किसी भारतीय गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लिया है। यह भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। इससे पहले स्टूअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

आशीष नेहरा के नाथ था पिछला विश्व रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी से पहले विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान आशीष नेहरा के नाम था। नेहरा ने 2003 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद शमी के सनसनीखेज सात विकेट लेकर नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले विराट कोहली ने रिकॉर्डतोड़ 50वां एकदिवसीय शतक बनाया। दोनों के प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने बुधवार को मुंबई में न्यूजीलैंड पर 70 रनों की जीत के साथ क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली। कोहली ने 117 रन बनाए और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहीं श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। शुबमन गिल के नाबाद 80 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को रास नहीं आ रही भारत की जीत, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा पर लगाया टॉस फिक्सिंग का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts