सार
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन भारत की यह जीत पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है और उसने फिर भारत पर सवाल दागना शुरू कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ जहां आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया इंप्रेस्ड है और उनके खेल की तारीफ कर रही है, तो वहीं हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इतनी मिर्ची लग रही है कि एक बार फिर वह भारत पर तीखे सवाल कर रही है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व बॉलर सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा के टॉस उछालने को लेकर टॉस फिक्सिंग तक का आरोप लगा दिया। आइए आपको बताते हैं कि हाल ही में सिकंदर बख्त ने ऐसा क्या कुछ कहा जिससे पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हो रही है...
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा पर लगाया टॉस फिक्सिंग का आरोप
हाल ही में पाकिस्तानी टीवी पर दिए इंटरव्यू में पूर्व पाकिस्तानी बॉलर सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया और कहा कि एक शरारत कर सकता हूं? थोड़ी कॉन्सप्रेसी है। मैं यह सवाल कर रहा हूं रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो वह दूर फेंकते और दूसरा कप्तान जाकर कभी नहीं देखता कि उसने सही कॉल किया है या नहीं.... बता दें कि इस दौरान एंकर सिकंदर को इस टिप्पणी से पहले चेतावनी भी दे रहे थे, लेकिन सिकंदर बख्त रुके नहीं और उन्होंने बेतुका इल्जाम भारत के कप्तान और मैच रेफरी पर लगा दिया। बता दें कि सिकंदर बख्त ने खुद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
टॉस के दौरान नहीं हुई किसी तरह की फिक्सिंग
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के टॉस के आंकड़े देखें तो टॉस के दौरान किसी तरह की कोई फिक्सिंग नहीं हुई है और ना ही रोहित शर्मा ने दूर सिक्का फेंका है। दरअसल, भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने पांच बार टॉस जीता है और इतनी ही बात विपक्षी टीम के कप्तान ने भी टॉस जीता है और इसमें किसी तरह की भी फिक्सिंग नजर नहीं आई है।
और पढ़ें- 'देश को धोखा देने की जगह, मैं मरना पसंद करूंगा'...मोहम्मद शमी का Old वीडियो वायरल