AUS vs SA वनडे विश्वकप सेमीफाइनल: 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत से भिड़ंत

वनडे वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल (ODI CWC 2023 Semifinal) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस अफ्रीकी टीम ने जीता लेकिन मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।

 

ODI World Cup 2023 Semifinal AUS vs SA. वनडे वर्ल्डकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने रहीं। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 212 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच 7 विकेट पर 213 रन बनाकर जीत लिया है। अब फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा।  

AUS vs SA ODI World Cup Semifinal:  कैसी रही अफ्रीका की बैटिंग

Latest Videos

टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन यह निर्णय काम नहीं आया। अफ्रीकी टीम ने पहले 4 विकेट तो सिर्फ 25 रनों के भीतर खो दिए। वह तो भला डेविड मिलर का, जिन्होंने शतकीय पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया। मिलर 101 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा कोएत्जी ने 19 रन और दो बल्लेबाजों ने 10-10 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले ही ओवर दबदबा बनाया और विकेट चटकाने शुरू कर दिए थे। 

AUS vs SA: फाइनल में पहुंच चुका है भारत

भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत जीत चुका है। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में हो रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

AUS vs SA: दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीक और ऑस्ट्रेलिय के बीच अभी तक कुल 109 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि ऑस्ट्रेलियाा ने 50 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मैच टाई रहे हैं। अफ्रीकी टीम ने 55 में से 27 मैच पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की है जबकि 28 मैच रनों का पीछा करने के बाद जीता है।

 

 

AUS vs SA: वनडे वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया भारी

वनडे विश्वकप में जब भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी टीम का आमना-सामना हुआ है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ही मैच जीतती रही है। यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स कहा जाने लगा। अब तक विश्वकप के कुल 7 मैचों में दोनों का मुकाबला हुआ है और सातों बार कंगारू टीम ने ही जीत दर्ज की है। जबकि 1999 वनडे वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच टाई रहा था।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को रास नहीं आ रही भारत की जीत, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा पर लगाया टॉस फिक्सिंग का आरोप

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम