'देश को धोखा देने की जगह, मैं मरना पसंद करूंगा'...मोहम्मद शमी का Old वीडियो वायरल

Mohammed Shami emotional video: इस समय चारों ओर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज बॉलर मोहम्मद शमी की तारीफ हो रही है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह पूरी तरह से टूट गए थे, तब उन्होंने क्या कहा था उसे सुनकर आपका दिल भी पसीज जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ तो आज पूरी दुनिया भारतीय क्रिकेट टीम के तेज बॉलर मोहम्मद शमी की तारीफ कर रही है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन पर मैच फिक्सिंग तक के गंभीर आरोप लगे थे। उस दौरान इस क्रिकेटर पर क्या गुजरी थी वह सोचकर आपकी रूह कांप जाएगी। हाल ही में मोहम्मद शमी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दिल की बात दर्शकों को बताते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि देश को धोखा देने की जगह मैं मरना पसंद करूंगा... सोशल मीडिया पर शमी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते हैं कि भरे हुए दिल से शमी क्या कहते नजर आ रहे हैं...

शमी का वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

Latest Videos

ट्विटर (X) पर Dr. Syed Rizwan Ahmed नाम से बने हैंडल पर मोहम्मद शमी का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में मोहम्मद शमी अपने दिल की बात बता रहे हैं, जब उनके ऊपर मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगा था। उस दौरान मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जहां तक देश को धोखा देने का सवाल है सब लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं मुझे, मैं जितना भी आज तक खेला हूं या जितना भी मैंने परफॉर्म किया है दिल से किया है और देश के लिए किया है और हमेशा करता रहूंगा। और जहां तक देश को धोखा देने का सवाल है तो मैं देश को धोखा देने की जगह मरना पसंद करूंगा। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- शमी भाई आप देश की शान है, आपकी देशभक्ति सच्ची है सलाम है आपकी देशभक्ति लगन और जज्बे को...

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शमी का इमोशनल वीडियो

ट्विटर पर मोहम्मद शमी का यह इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 96 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। एक यूजर ने कमेंट किया कि आप सच्चे देशभक्त और हमारे हीरो हो। एक अन्य लिखा कि शमी भाई की देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है। आपने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

भारत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे मोहम्मद शमी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 6 मैचों में वह 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुधवार, 15 नवंबर को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

और पढ़ें- तब क्यों सुसाइड करना चाहते थे मो. शमी, क्रिकेटर ने कैसे किया ओवरकम?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts