World Cup 2023: इस फैन को सपने में पहले ही दिख गया था शामी लेंगे 7 विकेट, लोग पूछ रहे टाइम ट्रैवल किया क्या?

Published : Nov 16, 2023, 10:12 AM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 10:29 AM IST
Mohammed Shami

सार

एक फैन को पहले ही पता चल गया था कि शामी सात विकेट लेने वाले हैं। उन्होंने इसके बारे में 14 नवंबर को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था।

नई दिल्ली। एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल नें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मैन ऑफ द मैच सात विकेट लेने वाले मोहम्मद शामी रहे। एक फैन को पहले ही पता चल गया था कि शामी सात विकेट लेने वाले हैं। उन्होंने इसके बारे में 14 नवंबर को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। अब जब शामी ने सात विकेट ले लिए हैं तो फैन की वह पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या आपने टाइम ट्रैवल किया था।

 

 

एक्स पर यूजर @DonMateo_X14 ने 14 नबंवर को 1:14 pm (भारतीय समय अनुसार) को पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि मैंने सपने में देखा है कि शामी सेमी फाइनल में सात विकेट लेंगे। इस पोस्ट के एक दिन बाद 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल खेला गया और शामी ने सात विकेट लिए। शामी द्वारा सात विकेट लिए जाने के बाद @DonMateo_X14 द्वारा किया गया पोस्ट वारयल हो गया है। लोग इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। देखें कुछ खास कमेंट्स

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: 50वें शतक पर पीएम मोदी ने दी विराट बधाई, कहा-'यह समर्पण मील का पत्थर है'

यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारत, शमी के 7 विकेट, कोहली का विराट रिकॉर्ड-अय्यर का तूफान- मैच की 10 सबसे बड़ी हाइलाइट्स

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL