सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है और फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच के हीरो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए हैं।

 

IND vs ND ODI World Cup 2023 Semifinal. वनडे वर्ल्डकप के सबसे बड़े मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हराया है। इस जीत में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के अलावा मोहम्मद शमी के 7 विकेटों का बड़ा योगदान है। आइए जानते हैं मैच की 10 बड़ी बातें क्या हैं।

IND vs ND ODI World Cup 2023 Semifinal: मैच की 10 बड़ी बातें

  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • रोहित शर्मा ने सिर्फ 29 गेंद खेलकर 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और भारत के एप्रोच को सामने रखा।
  • नंबर तीन पर विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, यह विराट के करियर का 50वां शतक रहा।
  • शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और 80 रनों की धांसू पारी खेलकर भारत का बड़ा स्कोर बनाया।
  • विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर खड़ा कर दिया।
  • विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली। अय्यर ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी।
  • भारतीय गेंजबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप में पहली बार 7 विकेट चटकाए हैं।
  • मोहम्मद शमी सबसे तेज गति से वनडे वर्ल्डकप में 50 विकेट पूरे करने का काम किया है।
  • श्रेयस अय्यर ने बैक टू बैक दूसरा शतक जड़कर भारत का स्कोर 400 रनों के करीब पहुंचा दिया।
  • मोहम्मद शमी ने शुरू के 4 विकेट और लास्ट के 3 विकेट लेकर भारत की जीत तय कर दी।

भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची

वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हरा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल 134 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रनों की पारियां खेली। लेकिन मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें

IND Vs NZ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023: फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया