रोंगटे खड़े कर देगा वानखेडे का माहौल, 32000 लोगों ने एक साथ गाया वंदे मातरम- देखें वीडियो

Fans sing vande Mataram for team India: 140 करोड़ देशवासियों का दिल उस समय खुशी से झूम उठा, जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम का माहौल देखने लायक था।

स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार, 15 नवंबर 2023 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि उसने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम न्यूजीलैंड को 20 साल बाद वनडे में हराकर न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन गई। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया और जैसे ही भारतीय टीम ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की वानखेड़े स्टेडियम का पूरा माहौल ही अलग नजर आया। इस दौरान 32000 से ज्यादा लोग वंदे मातरम गाने लगे।

यहां वहां सारा जहां देख लिया है कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है...

Latest Videos

ट्विटर (X) पर Sachin More नाम से बने हैंडल पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पूरा वानखेड़े स्टेडियम नीली जर्सी में नजर आ रहा है और अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर सभी लोग वंदे मातरम गा रहे हैं। वाकई इस वीडियो को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जब 32000 से ज्यादा लोग वानखेड़े में अपनी फेवरिट टीम के लिए चीयर करते नजर आए और वंदे मातरम गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

 

 

 

शमी और विराट का जादू चला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया और 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 117 रन की शतकीय की पारी खेली, इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 105 रन अपनी टीम के लिए बनाएं। वही, शुभमन गिल रिटायर हर्ट होने के बाद भी 80 रन टीम के लिए बना पाए, रोहित शर्मा ने भी 47 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 327 रन ही बना पाई। इसमें डेरिल मिशेल ने 134 रन की पारी खेली, लेकिन मोहम्मद शमी का जलवा चला उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी एक-एक क्रिकेट अपने नाम किया।

और पढे़ं- सिर्फ विराट ही नहीं इस शख्स के लिए भी खुशी से झूम उठी अनुष्का शर्मा, इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts