रिकॉर्ड 8वीं बार क्रिकेट विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जानें कब कौन सी टीम बनी चैंपियन

Published : Nov 17, 2023, 09:40 AM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 09:41 AM IST
IND vs AUS

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल खेलने वाली टीमों का नाम सामने आ चुका है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का सफर तय किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल की सीट पक्की की है। 

ODI World Cup Finals. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कंगारू टीम सबसे ज्यादा बार यानि 5 बार विश्वकप का खिताब जीता है। जबकि 2 बार रनरअप रही है। वनडे वर्ल्डकप 2023 में 8वां मौका होगा, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्वकप का फाइनल खेलेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने तीसरी बार विश्वकप फाइनल का सफर तय किया है। भारत दो बार चैंपियन रही है जबकि 1 बार रनरअप रही। आइए जानते हैं अभी तक किन टीमों ने विश्वकप जीते हैं।

ODI World Cup: अब तक किन टीमों ने जीता वनडे विश्वकप

  1. 1975 में पहले विश्वकप का फाइनल वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया। इसमें वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत दर्ज की और चैंपियन बनी।
  2. 1979 के दूसरे वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ। यहां भी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 92 रनों से हराया और चैंपियन बनी।
  3. 1983 का वनडे विश्वकप फाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ। भारत ने 43 रनों से मैच जीतकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।
  4. 1897 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फाइनल हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 7 रनों से मैच जीतकर पहला विश्वकप खिताब अपने नाम कर लिया।
  5. 1992 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल हुआ और पाकिस्तान ने 22 रनों से इंग्लैंड को हराकर पहला और इकलौता वर्ल्डकप जीता।
  6. 1996 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
  7. 1999 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और दूसरा वर्ल्डकप जीत लिया।
  8. 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर तीसरा वर्ल्डकप जीता।
  9. 2007 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 53 रनों से जीत दर्ज की और लगातार तीसरा खिताब जीता।
  10. 2011 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया। इसमें भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
  11. 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीतकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीत लिया।
  12. 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला गया और टाई होने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया।
  13. 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार तो भारत तीसरी बार फाइनल

वनडे वर्ल्डकप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर भारतीय टीम शान से फाइनल में पहुंची है। क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 1983 और 2011 का विश्वकप जीता था। जबकि 2003 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। यह टीम 5 बार खिताब जीत चुकी है जबकि दो बार रनर अप रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 का फाइनल देखेंगे PM नरेंद्र मोदी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में होगी भिड़ंत

 

 

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?