सार

वनडे विश्वकप 2023 का क्लाइमेक्स आ चुका है और भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

IND vs AUS Final. क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से रौंदकर फाइनल का सफर तय किया है। वर्ल्डकप 2023 के अब तक के सफर में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ मैच हारने के बाद सही समय पर पीक पर पहुंच गई। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल सबसे रोमांचक होने वाला है। इससे पहले जानते हैं क्यों भारतीय टीम अब तक अपराजेय बनी हुई है।

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया की लगातार 10 जीत के 10 बड़े कारण

  1. भारत की टीम का सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कांबिनेशन है। हर खिलाड़ी एक-दूसरे के प्रदर्शन को एंज्वाय कर रहा है।
  2. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से सभी मैचों में कप्तानी की है, वह काबिलेतारीफ है। रोहित का हर फैसला सटीक रणनीति रही।
  3. कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर टीम की अगुवाई की है। वे हर खिलाड़ी को नेचुरल गेम खेलने के लिए खुली छूट देते रहे हैं।
  4. पॉवर प्ले में भारतीय कप्तान ने हर मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करके दबाव को खत्म करने का काम किया है। यह जीत की सबसे बड़ी वजह है।
  5. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सही वक्त पर फॉर्म दिखाई है। जिसे जहां भी मौका मिला, उसने शानदार बैटिंग से भारत की चिंता दूर कर दी।
  6. विराट कोहली का लाजवाब फॉर्म भारत की जीत में रीढ़ की हड्डी का काम कर रहा है। हर मैच में विराट एक छोर पर शानदार खेल रहे हैं।
  7. भारत ने अपने बॉलर्स का सटीक इस्तेमाल किया है। 5 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ रोहित ने बेहतरीन रणनीति बनाकर गेंदबाजी कराई है।
  8. मोहम्मद शमी का हैरतअंगेज प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए सोने पर सुहागा बन गया है। शमी ने हर टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।
  9. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय बॉलिंग को धारदार बनाया, बुमराह जिस तरह का दबाव बनाते हैं, वह दूसरे गेंदबाजों के लिए रामबाण बन जाता है।
  10. टीम इंडिया की फिल्डिंग टूर्नामेंट में शानदार रही है। हर मैच में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड टीम के खिलाड़ियों को बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड 8वीं बार क्रिकेट विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जानें कब कौन सी टीम बनी चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम इतनी घातक कभी नहीं रही

वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारतीय क्रिकेट टीम किसी एक, दो या तीन खिलाड़ियों पर डिपेंड नहीं कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा भले ही लंबी पारियां नहीं खेलते लेकिन जिस स्ट्राइक रेट से वे बल्लेबाजी करते हैं, वह विपक्षी टीम का मोराल तोड़ने के लिए काफी है। शुभमन गिल बेहतरीन टच में दिखे हैं। विराट कोहली ने पूरी जिम्मेदारी के साथ हर मैच, हर पारी में रन बनाए हैं। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मैच दर मैच परिपक्व पारियां खेली हैं। केएल राहुल का फॉर्म भारत के लिए बोनस बन गया। वे विकेट के पीछे शानदार हैं तो बैटिंग के वक्त बड़े शॉट्स खेलकर स्कोर कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाजी इतनी मारक है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज पनाह मांग रहे हैं। स्पिन में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का कांबिनेशन बेहद शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup Final: क्यों वायरल हो रहा डेविड बेकहम का पोस्ट, रोहित के बारे में क्या कहा?