ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया, ओमरजाई की नाबाद 97 रनों की पारी काम न आई

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 10, 2023 5:32 PM IST / Updated: Nov 10 2023, 11:03 PM IST

ODI World Cup 2023 South Africa Vs Afghanistan: साउथ अफ्रीका ने अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत लिया है। शुक्रवार को वर्ल्ड कप में अपने लॉस्ट लीग मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। रासी वान डेर डुसन ने शानदार 76 रनों की नाबाद पारी खेली।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वर्ल्ड कप में वंडर करने वाली अफगानी टीम पचास ओवर्स में 244 रन बनाकर आल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 25 तो इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर आउट हो गए। रहमत शाह भी 26 रन ही बना सके। हालांकि, पारी को संभाला अजमतुल्लाह ओमरजाई ने। ओमरजाई ने 97 रन की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे। पूरी टीम 244 रन पर आउट हो गई। गेराल्ड कोएटजी ने चार विकेट झटके तो लुंगी एनगिडी और केशव महराज को 2-2 विकेट मिले।

साउथ अफ्रीका ने आसान जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार शुरूआत की। क्विंटन डी कॉका और टेम्बा बवुमा की सलामी जोड़ी ने 64 रनों की साझेदारी निभाई। बवुमा 23 रन पर आउट हुए तो रैसी वैन डेर डुसेन ने मोर्चा संभाला। डी कॉक 41 रन बनाकर आउट हुए। एडम मार्करम ने 25 रन बनाया। तो डेविड मिलर 24 रन पर आउट हुए। रैसी वैन डेर डुसैन ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली। पांच विकेट गंवाकर टीम ने जीत हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 247 रन बना लिया। मोहम्मद नबी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

श्रीलंका क्रिकेट की मुश्किलें बढ़ी: आईसीसी ने राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते कर दिया सस्पेंड

Read more Articles on
Share this article
click me!