आईसीसी ने सभी टीमों के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। पाकिस्तान की टीम को भारत के कई शहरों में लीग मैच खेलने हैं। लेकिन अब पाकिस्तान विश्वकप से पहले सभी वेन्यू की सुरक्षा जांच करना चाहता है।
ODI World Cup 2023. विश्वकप शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान का डर दिखने लगा या फिर वे जानबूझकर डर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? यह पाकिस्तान ही बता सकता है। लेकिन पीसीबी ने वर्ल्ड कप से पहले सिक्योरिटी डेलीगेशन भारत भेजने का फैसला किया है। यह डेलीगेशन पाकिस्तान के मैच वेन्यूज की जांच पड़ताल करेगा फिर टीम को खेलने के लिए अपनी सरकार से एनओसी की डिमांड करेगा। पाकिस्तान में यह नियम है कि जब भी वहां की टीम बाहर खेलने जाती है तो पहले सरकार से अनुमति लेनी होती है।
पाकिस्तान का सिक्योरिटी डेलीगेशन भारत पहुंचेगा
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान का सिक्योरिटी डेलीगेशन भारत का दौरा करेगा और उन जगहों पर सुरक्षा जांच करेगा, जहां पाकिस्तान के मैच होने हैं। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय अधिकारियों से भी बातचीत करेगा। वे खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और पाकिस्तानी मीडिया के लिए सिक्योरिटी सहित दूसरी सुविधाओं की जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि पाकिस्तान चाहता है कि अलग-अलग शहरों की बजाय पाकिस्तान के सारे मैच एक ही शहर में कराए जाएं। यह संभव होगा या नहीं, इसका फैसला आगे लिया जाएगा।
कब और कहां हैं पाकिस्तान के मैच
क्यों लेनी पड़ती है पाकिस्तान टीमों को एनओसी
पाकिस्तान में यह नियम है कि जब भी टीम विदेश का दौरान करती है तो उन्हें सरकार की एनओसी लेनी होती है। यदि सिक्योरिटी डेलीगेशन को निरीक्षण के दौरान कुछ गड़बड़ लगती है तो वे इसकी रिपोर्ट आईसीसी और बीसीसीआई से भी शेयर करेगा। पाकिस्तान की मानक प्रक्रिया है कि यह रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार और संबंधित खेल महासंघों से एनओसी लेनी होता है। जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई में अगस्त में होने वाले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी हॉकी टीम एनओसी का इंतजार कर रही है। वहीं बेंललुरू पहु्ंची फुटबॉल टीम एनओसी मिलने के बाद भी भारत में मैच खेलने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें