वनडे वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs nz) के बीच खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच से पहले ही बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगा है।
IND vs NZ Semifinal. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वानखेड़े की जिस पिच पर पहले मैच खेला जाना था, उसे बदल दिया गया है और अब दूसरी पिच पर मैच खेला जा रहा है। माना जा रहा है कि दूसरी पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित होगी। यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस मामले में जवाब मांगा है।
IND vs NZ Semifinal: पिच बदलने का लगा है आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच नंबर 7 पर पहले सेमीफाइनल के लिए चुना गया था लेकिन अब यह मैच पिच नंबर 6 पर खेला जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि सातवें नंबर की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती क्योंकि यह एकदम फ्रेश पिच थी। जबकि पिच नंबर 6 पहले दो मैच इस वर्ल्डकप के खेले जा चुके हैं और यह पिच स्पिनर्स की मददगार होग। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है और भारतीय टीम बाद में बॉलिंग करेगी।
IND vs NZ Semifinal: बीसीसीआई ने क्या दिया है जवाब
बीसीसीआई पर आरोप लगे हैं कि भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए पिच में बदलाव किया गया है। इस आरोप पर आईसीसी का कहना है कि बीसीसीआई से जवाब मांगा गया है और जवाब आने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने साफ किया है कि आईसीसी की मर्जी से ही पिच को चुना गया है। इस तरह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी पिच का चयन करते समय आईसीसी के कंसल्टेंट मौजूद रहते हैं। पिच पर घास कितनी छोड़ी जाएगी, यह भी आईसीसी ही तय करती है।
यह भी पढ़ें
IND Vs NZ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 लाइव: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, न्यूजीलैंड की बॉलिंग