आज ही के दिन शुरू हुई थी 'हिटमैन' की कहानी, आयरलैंड के खिलाफ खेला था पहला मैच

Published : Jun 23, 2025, 12:56 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 01:02 PM IST
Rohit-Sharma-first-ODI-vs-Ireland

सार

Rohit Sharma first ODI vs Ireland: आज ही के दिन रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने एक शानदार कैच जरूर पकड़ा। सचिन तेंदुलकर ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाई थी।

Rohit Sharma debut match: 23 जून 2007 यह दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है, क्योंकि इस दिन से क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत हुई थी। जब शर्मा जी के बेटे ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की, जिन्होंने आज ही के दिन आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने पीछे पलट कर कभी नहीं देखा। वो भारतीय टीम के इतिहास में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज और कप्तान बनें। अपने डेब्यू के दिन को याद करते हुए रोहित शर्मा ने एक इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की।

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू (Rohit Sharma first ODI vs Ireland)

रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया। हालांकि, इस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन कैच जरूर पकड़ा था। रोहित शर्मा के डेब्यू मैच में उन्हें सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू कैप पहनाई थी। इस मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड की पूरी टीम को 193 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी की और भारत ने इस मैच को 9 विकेट से जीता।

इस दिन रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पहला रन (Rohit Sharma first run in ODI)

रोहित शर्मा को भले ही डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 जून को वनडे मैच में उन्होंने पहला रन बनाया। इस पारी में उन्होंने केवल 8 रन बनाएं। रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू से 3 साल बाद 28 मई 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा था। रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी है और उन्होंने वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 264 भी अपने नाम दर्ज किया है, यह रन उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर (Rohit Sharma career milestones)

रोहित शर्मा के 18 साल लंबे क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 273 वनडे मैच में 12034 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 67 टेस्ट मैच में उनके नाम 4301 रन, 159 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4231 रन दर्ज है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 272 मैचों में उन्होंने 7046 रन अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज