आज ही के दिन सचिन ने जड़ा था शतकों का शतक, क्रिकेट में ऐसा करने वाले धरती के पहले इंसान

Published : Mar 16, 2023, 09:54 AM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 09:55 AM IST
Sachin Birthday Because of these 10 records Sachin Tendulkar called the God of Cricket spb

सार

दुनिया के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को ऐसा कीर्तिमान रचा, जिसे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल है। 

Sachin Tendulkar. 16 मार्च 2012 को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने करियर का 100वां शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया था, जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुकिन दिखता है। जी हां बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2012 में सचिन तेंदुलकर ने 114 रनों की पारी खेलकर 100वां शतक पूरा किया। यह उनके क्रिकेट करियर की महानता को दर्शाता है और यह भी बताता है कि 24 साल के क्रिकेट करियर में इस खिलाड़ी ने ऐसे न जाने कितने मील के पत्थर खड़े किए हैं।

100 शतक बनाने वाले धरती के पहले इंसान

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने के बारे में कोई कल्पना तक नहीं करता था लेकिन क्रिकेट के जादूगर सचिन तेंदुलकर ने इसे साकार कर दिया। वे धरती के पहले इंसान बने जिसने 100 शतक जमाए, वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में। सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 साल पहले यह कारनामा किया। एशिया कप के उस मैच में क्रिकेट के भगवान ने 114 रनों की पारी खेली थी, जिसे आज भी याद किया जाता है।

सचिन के शतक के बाद भी हारा भारत

सचिन तेंदुलकर ने 100वां शतक जरूर लगाया लेकिन भारत की हार को नहीं टाल पाए थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 66 रन और सुरेश रैना के 51 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 289 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंद पर 114 रनों की पारी खेली थी लेकिन यह रन बांग्लादेश ने चेस कर लिया। वनडे करियर का 49वां शतक भारत को जीत नहीं दिला पाया और बांग्लादेश से हारकर टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो गई।

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया और 24 साल तक भारतीय टीम की रीढ़ बने रहे। इस दौरान इस महान खिलाड़ी ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें कुल 15921 रन बनाए। सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं और 18426 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो सचिन ने सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है और 10 रन उनके नाम हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम कुल 34357 रन हैं। टेस्ट मैच में 51 शतक और वनडे में 49 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।

यह भी पढ़ें

Ex-Girlfriend के साथ कानूनी पचड़े में फंसा महान गोल्फर, लिंगरी मॉडल से लेकर ओलंपियन तक बनीं गर्लफ्रेंड? प्यार- टकरार की पूरी कहानी

 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान