महिला प्रीमियर लीग 2023: आरसीबी को नसीब हुई पहली जीत, आधे सफर के बाद क्या है टीमों की पोजीशन?

महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को पहली जीत नसीब हुई है। यूपी वारियर्स को हराकर आरसीबी ने प्वाइंट टेबल पर खाता खोला है और चौथे पोजीशन पर पहुंची है।

 

Women IPL 2023. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने महिला प्रीमियर लीग में पहला मैच जीता है। यूपी वॉरियर्स टीम को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने प्वाइंट टेबल पर खाता खोला है। आरसीबी दो अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि गुजरात की टीम भी 2 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। कारण यह है कि आरसीबी का नेट रन रेट गुजरात से बढ़िया है। यूपी वारियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला आरसीबी के लिए सही साबित हुआ और टीम को पहली जीत का स्वाद मिला।

135 पर ऑलआउट वॉरियर्स

Latest Videos

यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर्स में 135 रन बनाए और सभी विकेट गंवा दिए। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 19 गेंद पर 22 रन और किरण नवगीरे ने 26 गेंद पर 22 रनों की पारियां खेली। इनके अलावा टीम की कोई भी बैटर अच्छा नहीं खेल पाई और पूरी टीम सिर्फ 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने 4 ओवर में 16 रन दिए और 3 विकेट हासिल किया। जबकि सोफी डिवाइन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सोभना आशा ने 4 ओवर में 27 रन दिए और 2 विकेट चटकाया। इस तरह से यूपी की टीम सिर्फ 135 रन ही बना सकी।

किस टीम का क्या है हाल

आरसीबी को मिली पहली जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने कुल 136 रन बनाने का लक्ष्य रहा और टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर यह टार्गेट हासिल कर लिया। इस तरह से महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को पहली जीत नसीब हुई। कनिका आहूजा ने 30 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। वहीं रिचा घोष ने 32 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए जबकि हीथर नाइट ने 21 गेंद पर 24 रनों का योगदान दिया। यूपी की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। देविका वैद्य ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट और सोफी एलेक्स्टोन ने 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से यूपी की टीम 135 रनों को डिफेंड नहीं कर पाई और मुकाबला 5 विकेट से गंवा दिया।

यह भी पढ़ें

Ex-Girlfriend के साथ कानूनी पचड़े में फंसा महान गोल्फर, लिंगरी मॉडल से लेकर ओलंपियन तक बनीं गर्लफ्रेंड? प्यार- टकरार की पूरी कहानी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी