PAK vs NZ Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग का धमाकेदार शतक, कराची में गेंदबाजों को जमकर कूटा

Published : Feb 19, 2025, 05:14 PM ISTUpdated : Feb 19, 2025, 05:39 PM IST
will young

सार

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग ने शानदार शतक जड़ा है। शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपना छोर संभाले रखा और लाजवाब पारी खेली। अपने करियर का यंग ने चौथा शतक लगाया है। 

Will Young century against Pakistan ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाज विल यंग ने धमाकेदार शतक लगाया है। उन्होंने 106 गेंदों पर सेंचुरी जमा दी है। एक तरफ वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने जम गए और सभी गेंदबाजों की क्लास लगाई। साथ ही, उन्होंने अपने टीम की वापसी भी कराई। शुरुआत से ही यंग लय में नजर आए और कभी गलत शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया। उनका साथ टॉम लैथम अच्छा निभा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 34.2ओवर में 3 विकेट पर 171 रन है।

कराची में पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ खूब लड़े यंग

कराची में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने विल यंग ने धमाकेदार शतक लगाया। उन्होंने 113 गेंदों पर 107 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्के निकले। उन्होंने 94.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हालांकि, टीम की रन गति तेज करने के चक्कर में वह नसीम शाह के शिकार बन गए। यंग ने नसीम की गेंद को स्टेडियम में भेजना चाहते थे, लेकिन बल्ले पर गेंद सही से नहीं आई सीधे अशरफ के हाथों में चली गई। इसी तरह उनकी शानदार पारी का अंत हो गया।

IND vs BAN Dubai Pitch report: दुबई में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट

विल यंग के बल्ले से निकला वनडे करियर का चौथा शतक

विल यंग ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पहली प्रायोरिटी भी नहीं दी जा रही थी। लेकिन, रचिन रविंद्र के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला और कमाल की पारी खेली। शुरुआत में टीम के विकेट गिर रहे थे। 73 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन उन्होंने पारी को संभाले रखा और कहीं भी रिस्क नहीं लिया। अच्छी गेंदों का सम्मान दिया और खराब गेंदों पर जमकर शॉट लगाए।

ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा