चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भिखारी बना पाकिस्तान, खिलाड़ियों की फीस काट कर रहा घाटे की भरपाई

Published : Mar 18, 2025, 03:44 PM ISTUpdated : Mar 18, 2025, 07:48 PM IST
Pakistan Team

सार

PCB Loss 739 crore CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस टूर्नामेंट के बाद अब बोर्ड को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। 

Pakistan Loss 739 Crore after CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार जूझ रहा है। पहले तो टीम खराब खेल कर टूर्नामेंट से केवल 5 दिनों के भीतर ही बाहर हो गई और बाद में बोर्ड को टीम इंडिया ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में चारों तरफ पाक की थू थू हो रही है। हर कोई टीम को किसी भी काम का नहीं बता रहा है। इस बड़े आईसीसी इवेंट के बाद पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से भी अब जूझना पड़ रहा है। एक मैच करवाने के लिए पाकिस्तान को 869 करोड़ रुपए देने पड़े हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान जो, कि हमेशा कहते हुए दिखाई देते हैं, कि "या तो Win है या फिर Learn है।" लेकिन, यहां पर बोर्ड को लॉस के अलावा कुछ नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी के चलते पाकिस्तान को हुआ करोड़ों का नुकसान

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद यह बात कही थी, कि विन नहीं तो लर्न। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लॉस ही लॉस हो रहा है। सिर्फ एक मैच 869 करोड़ रुपए का पड़ गया है। ऐसे में पीसीबी इस टूर्नामेंट के बाद अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। करीब 869 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद बोर्ड को केवल 52 करोड़ का मुनाफा हुआ। ऐसे में 739 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, जो बहुत बड़ा आंकड़ा है। अब इसकी खाना पूर्ति करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की वेतन में कटौती की जा रही है।

लंबे समय के बाद पाकिस्तान में हुआ आईसीसी इवेंट का आयोजन

29 साल के बाद पाकिस्तान में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी, कि इस टूर्नामेंट से उन्हें अच्छी-खासी कमाई होगी। लेकीन, सब किए कराए पर पानी फिर गया और कुछ हाथ नहीं लगा, उल्टा टीम को को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले होने वाला नुकसान बोर्ड को आर्थिक कमजोरी कर दिया है। इसके बाद अब घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस काटी जा रही है। सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाला पाकिस्तान अब घुटनों के बल आ गिरा है।

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा