VIDEO: पैंट न मिला तो तौलिया लपेट मैदान में भागते दिखे बाबर आजम, खास है वजह

Published : Sep 10, 2024, 05:15 PM ISTUpdated : Sep 10, 2024, 05:24 PM IST
Babar Azam

सार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे तौलिया पहनकर भागते दिख रहे हैं। उन्हें अपनी पैंट नहीं मिली थी। यह घटना एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान घटी जब वे नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे।

खेल डेस्क। पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में बाबर तौलिया पहनकर भागते दिखे हैं। दरअसल, उन्हें पहनने के लिए पैंट नहीं मिला था।

घटना क्रिकेट मैदान की है। बांग्लादेश से 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आलोचना के शिकार हो रहे हैं। आने वाले मैच में ऐसी स्थिति नहीं हो इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं। ऐसे ही एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाबर आजम के साथ यह घटना घटी।

 

 

बाबर आजम शॉर्ट्स पहनकर अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान नमाज का वक्त हो गया। मैदान में मौजूद खिलाड़ी लाइन में लग गए। नमाज पढ़ना शुरू होने को था तो बाबर आजम अपनी पैंट खोजने लगे। पैंट नहीं मिली। इसके बाद वह सफेद रंग का तौलिया पहने और भागकर साथी खिलाड़ियों के पास पहुंचे व नमाज पढ़ा। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने इस घटना को खेल भावना से लिया। बाबर के नमाज खत्म होते ही लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया।

बाबर की कप्तानी को कोई खतरा नहीं

2023 वनडे विश्व कप राउंड-रॉबिन से बाहर होने के बाद बाबर आजम को सफेद गेंद की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया गया, लेकिन एक सीरीज के बाद ही उन्हें हटाकर फिर से बाबर को कप्तान की जिम्मेदारी दे दी गई।

इसी तरह टेस्ट में बाबर के इस्तीफा देने के बाद शान मसूद को कप्तान बनाया गया। बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद उन्हें तुरंत हटाने की मांग उठ रही है। पीसीबी के सूत्र के अनुसार मसूद और बाबर को हटाए जाने के बारे में हाल ही में मीडिया में चल रही अटकलें महज अफवाह हैं।

कप्तान बदलने पर कोई चर्चा नहीं हुई है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कप्तानी का फैसला दोनों कोचों और चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है। कर्स्टन और गिलेस्पी इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि शान और बाबर दोनों को मौका दिया जाना चाहिए।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?