'ऐसी है पाक टीम की एकता': कप्तान ने कंधे पर हाथ रखा तो शाहीन ने यूं झटका, वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। एक वायरल वीडियो में कप्तान शान मसूद को शाहीन अफरीदी द्वारा अपमानित करते हुए देखा जा सकता है, जिससे टीम में एकता पर सवाल उठ रहे हैं।

खेल डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रावलपिंडी में खेले गए मैच में पाक टीम बिखरी नजर आई। अब एक वायरल वीडियो ने सबको बता दिया है कि इस टीम में एकता किस तरह की है।

 

Latest Videos

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान शान मसूद ने बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के कंधे पर हाथ रखा। शाहीन ने कप्तान को सबके सामने अपमानित किया। उसके हाथ को अपने कंधे से झटक दिया। इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भीतर एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें यह भी दिख रहा है कि टीम के खिलाड़ियों का मनोबल किस कदर गिरा हुआ है। वीडियो को लेकर कुछ यूजर ने कहा कि कप्तान को सबके सामने इस तरह बेइज्जत करना टीम भावना के लिए हानिकारक हैं। क्रिकेट जैसे खेल में इस तरह सफलता नहीं मिलती।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास

बता दें कि बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीतकर इतिहास रचा। बांग्लादेश ने 14 प्रयासों के बाद पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट मैच में हराया है। इससे लगातार 13 हार का सिलसिला खत्म हुआ है। अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद, शायद ही कोई पाकिस्तान की हार की भविष्यवाणी कर सकता था। हालांकि, बांग्लादेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल पलट दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सत्रहवां मौका है जब कोई टीम अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद मैच हार गई।

यह भी पढ़ें- EXPLAINED: IPL 2025 से पहले क्या सूर्यकुमार यादव KKR में होंगे शामिल? जानें नियम

बांग्लादेश ने 10 विकेट से पाकिस्तान को हराया

टेस्ट मैच में पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की। पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की। रिजवान ने 171 और शकील ने 141 रन बनाए। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार 565 रन बनाए। मुशफिकुर ने 191 और शदमन इस्लाम ने 93 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं चले। वे 146 रन बना सके। इस तरह बांग्लादेश को जीतने के लिए सिर्फ 30 रन चाहिए थे। बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए टारगेट पूरा कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun