ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास

Published : Dec 03, 2024, 07:36 PM ISTUpdated : Dec 04, 2024, 05:02 PM IST
ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास

सार

पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 10 विकेट से करारी मात दी। सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गया। पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया।

हरारे: दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। पाक टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। 2.4 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट लेने वाले सुफियान मुकीम ने जिम्बाब्वे की टीम को तहस-नहस कर दिया।

अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए। 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बनाकर जिम्बाब्वे की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ब्रायन बेनेट और तदिवानशे मारुमणि ने मिलकर मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अब्बास अफरीदी ने मारुमणि को आउट किया जिसके बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई।

कप्तान सिकंदर रजा तीन रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से ओमेर यूसुफ और साइम अय्यूब ने आसानी से बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। साइम ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए जबकि ओमेर ने 15 गेंदों में 22 रन जोड़े। सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। 

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक
IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन